2021 मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी रिवर्स पार्किंग सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ने अपने हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी को रिवर्स पार्किंग सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज में रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक रेन्ज के साथ अब सामान्य तौर पर यह सेफ्टी फीचर उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर के एबज में कंपनी ने वाहन की कीमत रु 18,000 बढ़ाई है जिसके बाद दिल्ली में सुपर कैरी की एक्सशोरूम कीमत रु 4.48 लाख से रु 5.46 लाख के बीच हो गई है. कंपनी ने इस हल्के कमर्शियल वाहन की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू कर दी हैं.
मारुति सुज़ुकी पेट्रोल और पेट्रोल के साथ सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में सुपर कैरी बेचती है और इस सेगमेंट में यह पहला हल्का कमर्शियल वाहन था जिसे बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया था. डुअल फ्यूल ए-सीएनजी वेरिएंट के साथ कंपनी ने 5-लीटर का पेट्रोल टैंक भी उपलब्ध कराया है. सुपर कैरी के पेट्रोल वेरिएंट के साथ 1.2-लीटर बीएस6 इंजन दिया गया है जो 72.4 बीएचपी ताकत और 98 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 64.3 बीएचपी और 855 एनएम क्षमता वाला है. कंपनी ने दोनों वेरिएंट को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन ज़रूरतमंदों के काम आ सके, इसीलिए मारुति सुज़ुकी समय से पहले करेगी फैक्ट्री की मरम्मत
मारुति सुज़ुकी सुपर कैरी के साथ 2183 मिमी लंबा और 1488 मिमी चौड़ा डेक दिया गया है जिसके भार उठाने की क्षमता 740 किग्रा है. सुपर कैरी में आपको 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, वहीं सस्पेंशन के लिए अगले हिस्से में मैक्फर्सन स्ट्रट्स और पिछले हिस्से में मज़बूत ऐक्सेल के साथ लीफ स्प्रिंग दी गई हैं. इस हल्के कमर्शियल वाहन के साथ कंपनी ने सभी बेसिक फीचर्स दिए हैं जिनमें हल्का स्टीयरिंग व्हील, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डुअल असिस्ट ग्रिल, मल्टी पर्पज़ स्टोरेज स्पेस, लॉक हो सकने वाला ग्लोवबॉक्स और बॉटल होल्डर शामिल हैं.