carandbike logo

2022 कावासाकी वर्सिस 1000 से हटा पर्दा, पेश किया गया बाइक का नया बेस वेरिएंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Versys 1000 Introduced New Base Variant Announced
भारतीय संदर्भ में देखें तो वर्सिस 1000 हमारे बाज़ार में बेची जा रही है, ऐसे में बाइक का बेस मॉडल भारत में खास जगह बना सकता है. जानें बेस मॉडल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 5, 2021

हाइलाइट्स

    2022 कावासाकी वर्सिस 1000 रेन्ज में कंपनी ने नया एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड वेरिएंट जोड़ा है. इसके अलावा मोटरसाइकिल का नया एसई वेरिएंट भी पेश किया गया है जिसकी कीमत एस वेरिएंट से ज़्यादा है. इन तीनों ट्रिम्स में कावासाकी ने कुछ ही बदलाव किए हैं दिखने में बाइक पहले जैसी ही है. इसके साथ समान 999 सीसी का इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 101 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. एस और एसई की तरह बेस वेरिएंट के साथ अलग से मिले कुछ पुर्ज़े नहीं दिए गए हैं जिससे इसका भार कम हुआ है, हालांकि इसके साथ ज़रूरत के सभी इक्विपमेंट कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं.

    sbuu1mmoदिखने में बाइक पहले जैसी ही है

    बाइक के साथ अलग से लगवाने के लिए हीटेड ग्रिप, हैंड गार्ड्स और हाई विंडशील्ड भी उपलब्ध है. 253 किग्रा भार के साथ बेस वेरिएंट एस के मुकाबले 2 किग्रा हल्का है, वहीं एसई की तुलना में इसका भार 4 किग्रा कम है. वर्सिस 1000 एसई ट्रिम में एस वेरिएंट के मुकाबले किट लेवल बेहतर है जिसमें अलग से इलेक्ट्रॉनिक डैंपिंग शॉवा स्कायहुक सस्पेंशन और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक राइडर ऐड्स दिए गए हैं. कावासाकी वर्सिस 1000 एसई की शुरुआती कीमत 14,999 जीबीपी है जो भारतीय मुद्रा में करीब रु 15.21 लाख है जो 16,699 जीबीपी तक जाती है जो करीब रु 16.93 लाख होती है.

    ये भी पढ़ें : भारत में बनी कावासाकी Z650RS से हटा पर्दा, बहुत जल्द लॉन्च होगी रेट्रो बाइक

    स्टैंडर्ड वर्सिस 1000 की कीमत 12,099 जीबीपी है जो भारत में करीब रु 12.27 लाख होती है. बतौर बेस वेरिएंट इस मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रॉनिक राइड ऐड्स और राइडंग मोड्स के साथ टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल भी नहीं दिया गया है. बेस मॉडल वर्सिस 1000 यूके और यूरोप के बाकी हिस्सों में फरवरी 2022 से उपलब्ध कराई जाएगी. भारतीय संदर्भ में देखें तो वर्सिस 1000 हमारे बाज़ार में बेची जा रही है, ऐसे में बाइक का बेस मॉडल भारत में खास जगह बना सकता है क्योंकि कावासाकी इसे काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च करने वाली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल