लॉगिन

Rs. 15 लाख के बजट में आने वाली इन कारों में मिलते हैं एलईडी फॉगलैंप, यहां देखें लिस्ट

भारत में 15 लाख के अंदर आने वाली इन कारों के अंदर एलईडी फॉगलैंप आते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बहुत से लोग ध्यान नहीं देते लेकिन फॉग लैंप कार की उन कई सुरक्षा विशेषताओं में से एक है जो वाहन में होनी ही चाहिए. फॉगलैंप्स पहले सिर्फ कार के महंगे दामों वाले वैरिएंट में देखने को मिलते थे. हालाँकि, अब बाज़ार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ज़माना काफी बदल गया है और काफी वाहन निर्माता कंपनियां ऐसी हैं जो अपनी कम बजट की कारों के कई मॉडल में एलईडी फॉग लैंप की पेशकश कर रहे हैं. आज हम अपने इस लेख के जरिए ऐसी पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ₹15 लाख से कम में खरीद सकते हैं, जिनमें कंपनी की तरफ से एलईडी फॉग लैंप्स दिये गए हैं.

    होंडा जैज़

    rt2gnf68
    फोटो आभार : m.hondacarindia.com

    होंडा की इस सब-कॉम्पैक्ट कार को भारत में बहुत ज्यादा तो पसंद नहीं किया जाता है, लेकिन जो वास्तव में वाहन के मालिक हैं वे इसकी विश्वसनीयता और प्रदर्शन की खूब तारीफ करते हैं. यह देखने में भी काफी आकर्षक कार है कार में ZX वेरिएंट से कंपनी फिटेड एलईडी फॉग लैंप आते हैं. होंडा की यह 5-सीटर कार किफायी ईंधन खपत प्रदान करती है और पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन में भी आती है. इसमें आप मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी चुन सकते हैं.

    होंडा सिटी

    71j5dgn8
    फोटो आभार : m.hondacarindia.com

    होंडा सिटी देश में कंपनी की सबसे लोकप्रिय सेडान कार है और इसके भी ZX वैरिएंट से एलईडी फॉग लैंप आते हैं इसके अलावा पूर्ण एलईडी हेडलैम्प्स के साथ आती है. इसके Z आकार के 3D रैपराउंड LED टेललैंप्स  इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. कार में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील और वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलती है. होंडा सिटी अभी भी किफायती सेडान स्पेस में एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत विकल्प है.

    यह भी पढ़ें : नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा की नई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं 

    मारुति सुजुकी सियाज़ 

    attng4ro
    फोटो आभार : nexaprod.azureedge.net

    मारुति सुजुकी सियाज पिछले कुछ सालों से सेडान खरीदारों की मुख्य पसंदों में से एक रही है. यह बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है. सियाज को अच्छा मायलेज देने के लिए भी जाना जाता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक किफायती कार है. इसके Zeta ट्रिम से फ्रंट में फॉग लैंप लग कर आते हैं जो इस कार की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करते हैं.

    मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 

    vm3u62s

    फोटो आभार : marutisuzukiarenaprodcdn.azureedge.net

    एक और मारुति सुजुकी की कार है जो स्टॉक एलईडी फॉग लैंप के साथ आती है, वह है विटारा ब्रेज़ा है, जब से यह क्रॉसओवर SUV लॉन्च हुई है, तब से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रही है. कंपनी ने पहले कार को केवल डीजल वेरिएंट में ही बेचना शुरू किया था, लेकिन अब आप इसके पेट्रोल संस्करण को भी खरीद सकते हैं. इसके ZXI+ वैरिएंट में फ्रंट बंपर में सर्कुलर एलईडी फॉग लैंप लगे हैं, जो एकीकृत (इंटीग्रेटेड) डुअल-फंक्शन एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आते हैं.
     
    निसान मैग्नाइट 

    n6673g9g
    फोटो आभार : www-asia.nissan-cdn.net

    मैग्नाइट ने निसान की भारत में डूबती नईया को पार लगाने का काम किया है और देश की दूसरी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का दावा करने वाली इस कार को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कार के XV प्रीमियम वैरिएंट में उपयोग के लिए कई विशिष्ट विशेषताओं के साथ फ्रंट में अनोखे आकार के फॉग लैंप्स दिये गए हैं जो इसकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ सुरक्षा के लिए भी कारगर हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें