carandbike logo

लिमिटेड रन मर्सिडीज-AMG G 63 'इंस्पायर्ड बॉय इंडिया' 12 जून को होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Limited-Run Mercedes-AMG G 63 'Inspired By India' To Be Launched On June 12
स्पेशल एडिशन जी 63 को सीमित संख्या में पेश किए जाने की उम्मीद है और इसमें मानक के रूप में कुछ वैकल्पिक सुविधाएं भी शामिल की जा सकती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2025

हाइलाइट्स

  • खास एएमजी G 63 को सीमित संख्या में पेश किए जाने की संभावना है
  • कॉस्मेटिक बदलावों में बॉडी कलर बंपर और स्कर्ट, ब्लैक फिफ्थ-व्हील कवर शामिल हैं
  • 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह 12 जून को AMG G 63 एसयूवी का एक नया खास वैरिएंट लॉन्च करेगी. कलेक्टर वैरिएंट 2023 में आने वाले लिमिटेड-रन G 63 ग्रांड वैरिएंट के बाद भारत में पेश किया जाने वाला दूसरा AMG G 63-आधारित खास वैरिएंट बन जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 और जीटी 63 प्रो भारत में 27 जून को होंगी लॉन्च

 

हालांकि, ग्रांड एडिशन के विपरीत, मर्सिडीज इंडिया का कहना है कि नया लिमिटेड रन AMG G-क्लास ‘भारत से प्रेरित’ है, कार निर्माता अन्य वैश्विक बाजारों में इसी तरह का कलेक्टर एडिशन पेश नहीं कर रहा है. 2023 G 63 ग्रांड एडिशन एक लिमिटेड-रन मॉडल था जो भारत सहित वैश्विक बाजारों में खरीदारों के लिए था.

Mercedes AMG G 63 Collector s Edition 1

मर्सिडीज़ द्वारा साझा की गई तस्वीरों के आधार पर, कलेक्टर एडिशन में मानक G 63 की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें बॉडी-कलर बंपर और फेंडर एक्सटेंशन शामिल हैं, जबकि पाँचवाँ पहिया कवर अब काला है. नाइट पैकेज के अनुरूप लाइट क्लस्टर को भी गहरा रंग दिया गया है. अलॉय व्हील्स में मानक G 63 जैसा ही डिज़ाइन है. कैबिन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

पावरट्रेन की बात करें तो G63 कलेक्टर एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कोई मैकेनिकल अपडेट मिलने की संभावना नहीं है. स्पेशल एडिशन में परिचित AMG 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन होगा जो 577 bhp और 850 Nm का पीक टॉर्क बनाता है.

 

उम्मीद है कि जी 63 कलेक्टर एडिशन की कीमत मानक जी 63 से अधिक होगी, जिसकी कीमत रु.3.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मर्सिडीज़-एएमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल