लॉगिन

ड्राइवर के बीमार होने के बाद एसीपी ने बेंगलुरु में चलाई सरकारी बस, वीडियो वायरल

बेंगलुरू के एसीपी के ड्राइवर की तबियत खराब होने के बाद बीएमटीसी बस चलाने के कार्य की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश में पुलिस वालों की छवि अक्सर सोशल मीडिया पर उनके कामों को लेकर खराब दिखाई जाती है, लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह किसी इंसानियत की मिसाल से कम नहीं है. वीडियो कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू का है, जहां एक पुलिस अधिकारी को बस ड्राइवर की तबीयत खराब होने के बाद सड़क पर जाम लगने की स्थिति पैदा होते देख, बीएमटीसी की बस चलाते हुए देखा जा सकता है. 42 सेकेंड के इस वीडियो में बैंगलुरु के एसीपी बी, रामचंद्र ने मौके की गंभीरता को समझते हुए बस को खुद 1 किलोमीटर से ज्यादा चलाया. हालांकि, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है, कि इस दौरान एसीपी यातायात नियमों का पालन करना भूल गए और वह बिना सीट बेल्ट लगाए बस को चलाते नज़र आ रहे हैं.

     

    Thank you for the care and compassion # LifeSaverCop @DgpKarnataka @CPBlr @alokkumar6994 @masaleemips @BlrCityPolice @blrcitytraffic @mybmtc@BMTC_BENGALURU
    #BMTC 
    Small act of kindness, duty, compassion & respect for life is thy name of #NammaBengaluruPolice 👏 
    Contd 01 pic.twitter.com/LI0isc1NoX

    — Shubha Lakshmi (@Shubha_Lakshmi_) July 17, 2023

     

    दरअसल,  मंगलवार को 26 विपक्षी दलों की महाबैठक हो रही थी. इसकी वजह से शहर में सड़कों पर वीवीआईपी मूवमेंट था, जिसके लिए प्रशासन ने ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सही तरह से चलाने की जिम्मेदारी के लिए असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) बी रामचंद्र को स्पेशल ड्यूटी पर लगा रखा था. ड्यूटी के दौरान एसीपी रामचंद्र ने देखा कि एक बस ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई है तो उन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए ड्राइवर को अस्पताल पहुंचवाया और बस का स्टीयरिंग थाम कर आवाजाही में हो रही समस्या का भी समाधान किया.

     

    यह भी पढ़िये: कानून को ताक़ पर रख कार की छत और बोनट पर बैठे युवाओं का वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा चालान

     

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसीपी रामचंद्र ने बताया कि “तुरंत, हम ने ड्राइवर को एक एम्बुलेंस में बोवरिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया और चूंकि बस यातायात की समस्या पैदा कर रही थी, इसलिए मैंने एक किलोमीटर से अधिक दूर तक चलाकर बस को बीएमटीसी बस शेल्टर में पार्क कर दिया.” एसीपी के इस प्रयास की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें