ऐप्रिलिया SXR 125 की कीमत Rs. 1.15 लाख, आधिकारिक लॉन्च अभी बाकी
हाइलाइट्स
ऐप्रिलिया पिछले कुछ समय से आगामी SXR 125 के लिए रु 5,000 टोकन के साथ बुकिंग ले रही है. जहां कंपनी ने अबतक इसे बाज़ार में लॉन्च नहीं किया है, वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत उजागर कर दी गई है. ऐप्रिलिया SXR 125 की पुणे में एक्सशोरूम कीमत रु 1.15 लाख है और दिल्ली में यही स्कूटर आपको रु 1,16,358 की मिलेगी. SXR 160 पर आधारित नई ऐप्रिलिया SXR 125 को भी मैक्सी-स्कूटर से प्रेरित स्टाइल दी गई है. संभव है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने स्कूटर के लॉन्च हो आगे बढ़ाया है. बता दें कि SXR 160 की तुलना में SXR 125 की कीमत करीब रु 11,000 कम है.
नई ऐप्रिलिया SXR 125 के साथ BS6 नियमों के अनुकूल 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया गया है जो मौजूदा एसआर 125 और स्टॉर्म 125 में उपलब्ध कराया जा रहा है. तीन-वाल्व वाला यह इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक के साथ आता है और फिलहाल इसे 7250 आरपीएम पर 9.4 बीएचपी और 6250 आरपीएम पर 9.2 एनएम पीक टॉर्क बनाने के हिसाब से ट्यून किया गया है. कंपनी ने स्कूटर के इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. पिआजिओ इंडिया का कहना है कि, “सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर के साथ ग्राहकों को बेहतरीन आराम और शानदार स्टाइल के साथ अच्छा प्रदर्शन मिलेगा.”
ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने अब डेस्टिनी 125 स्कूटर के साथ पेश किया हीरो कनेक्ट फीचर
फीचर्स की बात करें तो पिआजिओ इंडिया ने नई ऐप्रिलिया 125 के साथ रैपअराउंड एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, पूरी तरह डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी विकल्प, लंबी और बड़ी आरामदायक सीट, अडजस्टेबल पिछला सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक के साथ सीबीएस और सिग्नेचर ऐप्रिलिया ग्राफिक्स दिए गए हैं. ऐप्रिलिया इंडिया ने यह भी कहा है कि भारत में लिए इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है और यह स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण है जहां आपको बेहतरीन आरामदाय अनुभव के साथ किफायत भी मिलेगी.