ऑडी इंडिया ने शुरू की Q5 फेसलिफ्ट की बुकिंग, इसी महीने लॉन्च होगी नई SUV
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने रु 2 लाख टोकन राशि के साथ भारत में 2021 ऑडी Q5 फेसलिफ्ट SUV की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. संभावित रूप से इसी महीने के आखिर तक लॉन्च होने वाली Q5 18 महीने बाद भारत में वापसी करने वाली है. ऑडी Q5 का फेसलिफ्ट से पहले वाला मॉडल बीएस4 इंजन वाला था जिसकी वजह से अप्रैल 2020 में इसकी बिक्री देश में रोक दी गई थी. ऑडी ने वैश्विक स्तर पर जून 2020 में SUV का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था जो करीब एक साल से भी ज़्यादा समय बाद भारत लाया जा रहा है. ऑडी इंडिया ने हाल में 2021 Q5 फेसलिफ्ट की असेंबली भारत में शुरू की है और हमारे बाज़ार में इसे बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यानी सीकेडी यूनिट बेचा जाएगा.
ऑडी इंडिया इस लग्ज़री SUV का उत्पादन महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में शुरू कर दिया है. मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट दिखने में पहले से ज़्यादा आकर्षक है और इसके चेहरे पर दिखने वाले बदलाव काफी बड़े हैं. फीचर्स पर नज़र डालें तो नई Q5 क्रोम ऐक्सेंट वाली ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स, ट्विन ऐग्ज़्हॉस्ट टिप्स और बदले हुए एलईडी टेललाइट्स के साथ आई है. कार के अगले बंपर में भी बदलाव किए गए हैं और इस नई डिज़ाइन में पेश किया गया है, इसमें लगे फॉग लैंप्स भी बदल दिए गए हैं. 2020 ऑडी Q5 को पहले से अच्छे तराशे हुए लुक में पेश किया गया है जिसका श्रेय पैनी कैरेक्टर लाइन्स को जाता है.
ये भी पढ़ें : वॉल्वो ने भारत में लॉन्च की S90 और XC60 माइल्ड हाईब्रिड, दोनों की कीमत समान
नई SUV के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 248 बीएचपी ताकत और 370 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. Audi India इस इंजन के साथ 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स देगी और SUV को सामान्य तौर पर क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने के बाद ऑडी की नई Q5 फेसलिफ्ट SUV का मुकाबला इस सेगमेंट की मर्सिडीज़-बेंज GLC, BMW X3, वॉल्वो XC60 और जगुआर एफ-पेस जैसी अन्य कई कारों से होगा.