ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु. 54.65 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
- ऑडी ने Q3 और Q3 स्पोर्टबैक का नया बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है
- कंपनी इसकी सीमिम मात्रा में बिक्री करेगी
- कीमत क्रमशः ₹54.65 लाख और ₹55.71 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं
ऑडी ने भारतीय बाजार में Q3 और Q3 स्पोर्टबैक का नया बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमशः ₹54.65 लाख और ₹55.71 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. जिससे सीमित मॉडल दोनों एसयूवी के सबसे महंगे टेक्नोलॉजी वेरिएंट की तुलना में लगभग रु.1.50 लाख अधिक महंगे हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया जून 2024 से सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाएगी
खास वैरिएंट में कई तरह के छोटे-छोटे बदलाव किये गए हैं, जिसमें ग्रिल, आगे और पीछे ऑडी लोगो, रूफ रेल्स, विंडो ट्रिम और ग्लॉस ब्लैक रंग में फिनिश्ड रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं. खरीदार दोनों खास वैरिएंट के साथ टू-टोन अलॉय व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं. बोल्ड एडिशन दोनों एसयूवी के लिए पांच बाहरी रंग विकल्पों में पेश किया गया है. मानक Q3 ग्लेशियर व्हाइट, नैनो ग्रे, मिथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज में उपलब्ध है. स्पोर्टबैक को मोटे तौर पर नैनो ग्रे और पल्स ऑरेंज के साथ डेटोना ग्रे और प्रोग्रेसिव रेड की स्थान पर समान रंग मिलते हैं.
कैबिन की ओर बढ़ते हुए सभी समान फीचर्स में खास एडिशन की पैकिंग के साथ मानक Q3 और Q3 स्पोर्टबैक में थोड़ा बदलाव आया है. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ऑडी एमएमआई नेविगेशन प्लस, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलगेट के लिए जेस्चर कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं.
इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, 2.0-लीटर टीएफएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इंजन को मानक के रूप में ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है.