लॉगिन

अशोक लीलैंड ने घरेलू बिक्री में 58% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की

सीवी निर्माता ने कुल 14,121 वाहनों की बिक्री की सूचना दी है जो अगस्त 2021 से 51% ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अशोक लीलैंड ने अगस्त 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है, जिसमें साल-दर-साल कुल 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 14,121 इकाइयों की रही, जिसमें घरेलू बिक्री 13,301 इकाई थी जो पिछले अगस्त की तुलना में 58% की वृद्धि है. वहीं जुलाई में बिके 12,715 वाहनों के मुकाबले घरेलू बाजार में बिक्री महीने-दर-महीने बढ़कर 13,301 इकाई हो गई.

    Ashok

    2021 की तुलना में, कंपनी इस साल 91% ज़्यादा वाहन बेचे हैं

    सेगमेंट के अनुसार, कंपनी की मध्यम और भारी ट्रक की बिक्री साल-दर-साल 83% बढ़कर 7,051 इकाई हो गई, जबकि बस की बिक्री पिछले साल की 141 इकाइयों से बढ़कर इस साल 620 हो गई. इस बीच कंपनी के हल्के वाहनों की बिक्री 28% बढ़कर 5,630 इकाई हो गई. जुलाई 2022 की तुलना में, ट्रकों और हल्के वाहनों की बिक्री में घरेलू बाजार में वृद्धि देखी गई, हालांकि बस की बिक्री लगभग 15% कम थी.

    यह भी पढ़ें: अशोक लीलैंड ने AVTR 4220 और AVTR 4420 4x2 ट्रैक्टर लॉन्च किए

    पूरे साल की बिक्री की बात करें तो अशोक लीलैंड ने अच्छी वृद्धि दिखाई है. 2021 की तुलना में, अगस्त 2022 तक कंपनी की कुल बिक्री घरेलू बाजार में 63,140 इकाई रही. यह पिछले साल बिके 33,079 वाहनों की तुलना में 91% की बड़ी वृद्धि है. वहीं इस साल निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 67,397 वाहनों की रही जो पिछले साल की तुलना में 87% की वृद्धि है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें