carandbike logo

ऑटो बिक्री वित्त वर्ष 2025: मारुति सुजुकी ने अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की, वैगनआर रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales FY2025: Maruti Suzuki Reports Highest-Ever Annual Domestic Sales; WagonR Is The Best-Seller
मारुति सुजुकी वैगनआर 1,98,451 कारों के साथ वित्त वर्ष 2025 की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2025

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच मारुति ने भारत में 17,95, 259 वाहन बेचे
  • कंपनी ने 332,585 वाहनों का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक निर्यात भी देखा
  • मारुति सुजुकी वैगनआर 1,98,451 यूनिट्स के साथ वित्त वर्ष 2025 की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2025 में लगभग 18 लाख यूनिट की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री हासिल करने की सूचना दी है. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बारह महीनों के बीच, कार निर्माता ने भारतीय बाजार में 17,95, 259 वाहन बेचे. हालांकि, यह वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान कंपनी द्वारा बेचे गए 1,793,644 वाहनों की तुलना में बेहद मामूली वृद्धि है. मारुति सुजुकी वैगनआर 1,98,451 यूनिट के साथ वित्त वर्ष 2025 की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने खरखौदा में तीसरे प्लांट को मंजूरी दी

Maruti Suzuki Exports 1

इसके साथ ही, कंपनी ने 332,585 कारों का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक निर्यात भी देखा, जो वित्त वर्ष 2024 में कंपनी द्वारा निर्यात की गई 283,067 कारों की तुलना में 17.4 प्रतिशत अधिक है. इससे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की कुल बिक्री 2,234,266 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2024 में बेची गई 2,135,323 वाहनों की तुलना में 4.6 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि है. यह लगातार दूसरी बार भी है जब कंपनी की वार्षिक बिक्री 20 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है.

Maruti Suzuki Dzire Image 60

मारुति सुज़ुकी का सालाना बिक्री प्रदर्शन प्रभावशाली रहा, लेकिन इसकी मासिक घरेलू बिक्री उतनी प्रभावशाली नहीं रही. मार्च 2025 के महीने में कंपनी ने 153,134 यूनिट बेचीं, जो 2024 में इसी महीने के दौरान बेची गई 156,330 गाड़ियों की तुलना में 2 प्रतिशत कम है. कहा जा रहा है कि, मारुति के मासिक निर्यात में अभी भी 32,968 यूनिट पर 27.3 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, जबकि मार्च 2024 में 25,892 वाहनों का निर्यात किया गया था.

 

मार्च 2025 में मारुति के छोटे और सब-कॉम्पैक्ट हैच और सेडान सेगमेंट में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई, जो 78,561 यूनिट्स पर थी. पिछले महीने मारुति ने सियाज़ की 675 यूनिट्स भी बेचीं, जो 14.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, जबकि यूटिलिटी व्हीकल कैटेगरी में बिक्री में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 58,436 यूनिट्स पर पहुंच गई. अन्य ओईएम (टोयोटा) को बिक्री 6,882 यूनिट्स रही, जबकि कंपनी ने सुपर कैरी की 2,391 यूनिट्स भी बेचीं.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल