लॉगिन

मारुति सुजुकी ने खरखौदा में तीसरे प्लांट को मंजूरी दी

तीसरे प्लांट से मारुति सुजुकी की उत्पादन क्षमता में 2.50 लाख यूनिट प्रति वर्ष की वृद्धि होगी, जिससे खरखौदा से कुल उत्पादन 7.50 लाख वाहन प्रति वर्ष हो जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 27, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • खरकोडा में तीसरे प्लांट की क्षमता 7.50 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाई जाएगी
  • कार निर्माता की योजना खरकोडा से सालाना 10 लाख यूनिट उत्पादन करने की है
  • मारुति की योजना 2030-31 तक भारत में उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट प्रति वर्ष करने की है

मारुति सुजुकी बोर्ड ने कार निर्माता की निर्माण क्षमता को और बढ़ाने के लिए हरियाणा के खरखौदा में तीसरा प्लांट बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. देश में मारुति की चौथी नई खरखौदा फैक्ट्री ने इस साल की शुरुआत में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया था. इसकी एक प्लांट से सालाना 2.50 लाख वाहन उत्पादन की क्षमता है. इसी तरह की प्रोडक्शन क्षमता वाला दूसरा प्लांट भी वर्तमान में निर्माणाधीन है.

 

यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी डिजायर पर आधारित टूर एस रु.6.79 लाख में हुई लॉन्च

 

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2029 तक तीसरा प्लांट चालू करना है, जिसमें कुल रु.7,410 करोड़ का निवेश किया जाएगा. पहले और दूसरे प्रोडक्शन प्लांट की तरह, मारुति सुजुकी 2.50 लाख यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता पर नजर गड़ाए हुए है, जिससे खरखौदा से कुल निर्माण क्षमता बढ़कर 7.50 लाख यूनिट प्रति वर्ष हो जाएगी.

Maruti Suzuki Commences Operations At New Kharkhoda Plant

मारुति की योजना अंततः खरखौदा से प्रतिवर्ष 10 लाख यूनिट उत्पादन की है

 

कार निर्माता का कहना है कि नई सुविधा से उसे अपनी कारों की घरेलू और निर्यात मांग को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी.

 

मारुति सुज़ुकी ने पहले कहा था कि वह 2030-2031 तक खरकोडा प्लांट के साथ प्रति वर्ष 40 लाख वाहन की वार्षिक उत्पादन क्षमता हासिल करना चाहती है. इस सुविधा में वर्तमान में 2.50 लाख यूनिट वार्षिक क्षमता वाला एक सिंगल परिचालन प्लांट है, तथा दूसरी यूनिट पर विचार किया जा रहा है. कार निर्माता इस सुविधा से उत्पादन को बढ़ाकर 10 लाख यूनिट प्रति वर्ष करने की योजना बना रहा है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें