लॉन्च से पहले दिखी सबसे ताकतवर बजाज पल्सर NS400 की झलक
हाइलाइट्स
- बजाज पल्सर NS400 की पहली बार झलक दिखाई गई
- इसे 3 मई 2024 को लॉन्च किया जाएगा
- यह पल्सर का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली वैरिएंट होगा
सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली पल्सर बजाज पल्सर NS400 3 मई, 2024 को भारत में लॉन्च की जाएगी. पहली बार कंपनी ने हमें मोटरसाइकिल की एक छोटी सी झलक देकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर NS400 को टीज़ किया है. बजाज द्वारा दिखाई गई छोटी सी झलक में रियर अलॉय व्हील नज़र आ रहा है जो हाल ही में लॉन्च हुई पल्सर N250 जैसा दिखता है. साथ में सिंगल साइड-माउंटेड टायर हगर भी है. बजाज एक अंडरबेली एग्जॉस्ट भी पेश कर सकता है, हालांकि, यह टीज़र वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें: बदली हुई बजाज पल्सर 150 डीलरशिप पर दिखी, नए ग्राफ़िक्स के साथ मिले नए फीचर्स
पल्सर NS400 एक पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल होगी जो एक नए इंजन के आसपास बनाई जाएगी और इसे NS सीरीज़ में रखे जाने पर विचार करते हुए, इसे मौजूदा पल्सर NS सीरीज़ मॉडल के समान एक सिल्हूट मिलने की उम्मीद है, जो एक आक्रामक स्ट्रीटफाइटर का जैसा होगा.
हमें उम्मीद है कि नई बजाज पल्सर NS400 में केटीएम 390 ड्यूक का 399 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. उम्मीद यह भी है कि मोटर में नए पार्ट्स के साथ थोड़ा बदलाव और इंजन ट्यूनिंग की थोड़ी अलग देखने को मिलेगी. संभव है कि नई बजाज पल्सर NS400 में फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट और एबीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
हमें आशा है कि बजाज पल्सर NS400 की कीमत लगभग रु.2 लाख (एक्स-शोरूम) होगी और यह ट्रायम्फ स्पीड 400, हीरो मैवरिक 440 और बजाज डोमिनार 400 से मुकाबला करेगी.