लॉगिन

भारत एनकैप वाहन सुरक्षा कार्यक्रम हुआ लॉन्च, टैस्टिंग के लिए लाइन में पहले से ही 30 मॉडल मौजूद

भारत का अपना वाहन सुरक्षा कार्यक्रम, जिसके लिए निर्माताओं को स्वेच्छा से परीक्षण के लिए कारें देने की आवश्यकता होगी, आधिकारिक तौर पर 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 22, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत सरकार ने आज लंबे समय से प्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) लॉन्च किया है. जैसा कि पहले कहा गया था, BNCAP, 1 अक्टूबर 2023 से चालू हो जाएगा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने पुष्टि की है कि अंतिम हितधारक परामर्श पूरा हो चुका है, और BNCAP को चलाने के लिए आवश्यक अधिकांश जरूरी चीज़ें मौजूद हैं. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माताओं या मॉडलों का नाम लिए बिना कहा, 30 से अधिक मॉडलों को उनके संबंधित निर्माताओं द्वारा BNCAP टैस्टिंग के लिए पहले ही नामांकित किया जा चुका है.

    technical details

    वाहनों को तीन तरह के सुरक्षा टैस्ट से गुजरना होगा, और उन्हें एक स्टार से लेकर पांच स्टार तक की रेटिंग मिलेगी

     

    टैस्ट किए गए वाहनों को कम से कम एक स्टार से लेकर अधिकतम पांच स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी. सभी वाहनों को तीन मापदंडों पर परखा जाएगा, जिसमें एडल्ट यात्रियों की सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा सहायता तकनीकों का फिट होना शामिल है. क्रैश टैस्ट में एक फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट, जिसमें 64 किमी प्रति घंटे की गति से वाहन को ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर से टकराना शामिल है, एक साइड इम्पैक्ट टेस्ट, जिसमें वाहन को 50 किमी प्रति घंटे की गति टैस्ट किया जाएगा और एक पोल साइड इम्पैक्ट टैस्ट शामिल है, जिसमें वाहनों के लिए 3 स्टार या उससे ऊपर की रेटिंग प्राप्त करना अनिवार्य होगा.  पूरे पांच स्टार रेटिंग हासिल करने के लिए वाहनों को मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) के अलावा, एडल्ट यात्री सुरक्षा पर न्यूनतम 27 अंक और बच्चों की सुरक्षा पर 41 अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी.

     

    यह भी पढ़ें: 22 अगस्त को होगी भारत एनकैप की शुरुआत, कारों को मिलेगी सुरक्षा रेटिंग

     

    मंत्रालय के अनुसार, BNCAP के लिए बुनियादी ढांचा (एक समर्पित ऑफिस और टैस्टिंग एजेंसियां) तैयार हैं, कर्मचारी और आखिरी नोटिफिकेशन अभी जारी होनी बाकी है. सरकार अभी भी आईटी बुनियादी ढांचे (BNCAP वेबसाइट और सर्वर) और सर्टिफिकेशन की प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दे रही है.

    logo

    इस लोगो और स्टिकर को BNCAP द्वारा परीक्षण किए गए वाहनों पर चिपकाया जाएगा

     

    अपने वाहनों की टैस्टिंग कराने के लिए वाहन निर्माताओं को एक मॉडल का नाम देना होगा, जिसके बाद BNCAP प्रतिनिधि मंडल, उस मॉडल के आधार पर बेस वैरिएट का चयन करने के लिए वाहन निर्माता के प्लांट या डीलरशिप पर जाएंगे. चुने हुए वाहनों को निर्माता द्वारा परीक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा, जिसके बाद उसका क्रैश टैस्ट किया जाएगा. BNCAP स्थायी समिति की मंजूरी के बाद वाहन की स्टार रेटिंग और टैस्टिंग परिणाम BNCAP द्वारा जारी किए जाएंगे, साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी) प्रमाण पत्र जारी करेगा.

     

    मंत्रालय को आशा है कि समय के साथ BNCAP में और चीज़ें जोड़ी जाएंगी, जिसमें 360-डिग्री कैमरे, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्टर वॉर्निंग जैसी सक्रिय सुरक्षा तकनीकों के साथ-साथ पूरे फ्रंटल क्रैश टेस्ट, रियर इम्पैक्ट प्रोटेक्शन टैस्ट और एक तिरछा पोल जैसे अतिरिक्त प्रभाव परीक्षण शामिल होंगे. भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन और वैकल्पिक ईंधन सुरक्षा जोखिम परीक्षणों को भी शामिल करने के लिए BNCAP मानक विकसित कर सकता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 22, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें