carandbike logo

BMW 8 सीरीज़ ग्रैन कूप भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.29 करोड़

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW 8 Series Gran Coupe Launched In India
2020 BMW 8 सीरीज़ ग्रैन कूप भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए से शुरू होती है. जानें क्या है टॉप मॉडल की कीमत?

हाइलाइट्स

    2020 BMW 8 सीरीज़ ग्रैन कूप भारत में लॉन्च कर दी गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए से शुरू होती है. चार दरवाज़ों वाली इस कूप को दो वेरिएंट्स - 840i ग्रैन कूप और 840i ग्रैन कूप एम स्पोर्ट एडिशन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 55 लाख रुपए तक जाती है. नंबर वाली इस सीरीज़ से अलग 8 सीरीज़ असल में 6 सीरीज़ की जगह लेगी और ग्लोबल लेवल पर इसे कूप, कनवर्टिबल और ग्रैन कूप बॉडी स्टाइल में पेश किया गया है. हालांकि भारत में 8 सीरीज़ का ग्रै कूप और परफॉर्मेंस मॉडल एम8 लॉन्च किया गया है, एम8 कूप की भारत में एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपए रखी गई है.

    feqg8mocइंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच का हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है

    BMW 840i ग्रैन कूप के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो इंजन मिला है, वहीं एम8 मॉडल के साथ 4.4-लीटर का वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. कार का 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 333 बीएचपी पावर और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पेश किया गया है. कार में लगा दमदार 4.4-लीटर वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन 625 बीएचपी पावर और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये इंजन भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. एम8 वेरिएंट को एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम में भी उपलब्ध कराया गया है.

    5mc3adp8कार के साथ पतले और आकर्षक रैअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए हैं

    BMW इंडिया ने इस कार के साथ नई किडनी के आकार वाली ट्विन ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स और चौड़ा सेंट्रल एयरडैम दिया है. कार के बेस मॉडल के साथ अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप्स और कार के एम स्पोर्ट वेरिएंट के साथ BMW लेज़रलाइट और 3 लेवल्स एलईडी लाइट, लो-बीम और हाईबीम हैडलाइट के साथ लेज़ मॉड्यूल दिया है. कार के साथ पतले और आकर्षक रैअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए हैं. 8 सीरीज़ में BMW का लाइव कॉकपिट और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसके साथ इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच का हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले, 3डी मैप नेविगेशन, गेश्चर कंट्रोल, वॉइस कमांड और मैप्स के साथ ऑडियो फाइल्स के लिए 32जीबी हार्ड ड्राइव दी गई है.

    ये भी पढ़ें : 2020 जगुआर F-Type फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 95.12 लाख

    बाकी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और टेलिफोनी के साथ वायरलेस वार्जिंग और बढ़ी हुई फंक्शनालिटी दी गई है. सेफ्टी की बात करें तो कार 8 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट, अल्टर्नेटिव असिस्टेंस, ड्राइवर के व्यवहार का अनुमान के साथ आती है. इसके अलावा कार के साथ क्रैश फंक्शन के बाद ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, रन-फ्लैट टायर्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर आउटवर्ड सीट्स और टायर प्रेशर इंडिकेटर जैसे कई और फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल