भारत में पसंद की जा रही बीएमडब्ल्यू की ये जानदार बाइक्स, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अप्रैल 2017 में आधिकारिक तौर पर अपना काम शुरू किया. महज़ ढाइ महीने में ही कंपनी ने अपनी बेहद दमदार बाइक्स की अच्छी सेल हासिल कर ली है. बता दें कि इस लिस्ट में शामिल बाइक्स में से एक की एक्सशोरूम कीमत 21.40 हजार रुपए है. जानें ऐसा क्या खास है इस बाइक को बनाता है इसे बेहद महंगा.
हाइलाइट्स
- बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा पसंद की जा रही बाइक मोटोराड एडवेंचर है
- टॉप मॉडल आर 1200 जीएस को भी भारत में काफी पसंद किया जा रहा है
- लिस्ट में शामिल सबसे महंगी बाइक की एक्सशोरूम कीमत 21.40 लाख रुपए है
बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बेहद महंगी बाइक्स की महज़ ढाई महीने में ही करीब 150 यूनिट बेच दी हैं. ये एक एडवेंचर बाइक है और भारत में इसे पसंद किया जा रहा है. बीएमडब्ल्यू का मोटोराड एडवेंचर मॉडल बहुत बिक रहा है और इसके टॉप मॉडल आर 1200 जीएस एडवेंचर भी काफी डिमांड है. कंपनी ने भारत में अपने ऑपरेशन अप्रैल 2017 में ही शुरू किए हैं. बता दें कि बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स में से एक की कीमत 21.4 लाख रुपए है. सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत डिमांड आर 1200 जीएस और आर 1200 जीएच एडवेंचर मॉडल की है.
बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक में 1170 cc का एयर/लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है. यह इंजन 7750 आरपीएम पर 125bhp पावर और 6500 आरपीएम पर 125Nm टॉर्क जनरेट करता है. 212 किलो की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 16 किलोमीटर का माइलेज देती है. बता दें कि अभी यह बाइक सिर्फ मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद की डीलरशिप्स पर ही बेची जा रही है, दिल्ली में इसकी डीलरशिप सितंबर 2017 में ओपन होने वाली है. भारत के बाकी मुख्य शहरों में भी कंपनी लगभग 1 साल में डीलरशिप स्टेबल करने का प्लान बना रही है.
बाइक को तूफानी रफ्तार देता है ये इंजन
बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक में 1170 cc का एयर/लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है. यह इंजन 7750 आरपीएम पर 125bhp पावर और 6500 आरपीएम पर 125Nm टॉर्क जनरेट करता है. 212 किलो की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 16 किलोमीटर का माइलेज देती है. बता दें कि अभी यह बाइक सिर्फ मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद की डीलरशिप्स पर ही बेची जा रही है, दिल्ली में इसकी डीलरशिप सितंबर 2017 में ओपन होने वाली है. भारत के बाकी मुख्य शहरों में भी कंपनी लगभग 1 साल में डीलरशिप स्टेबल करने का प्लान बना रही है.कीमत और फीचर्स में भी दमदार है ये बाइक
बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक को बेहतरीन शेप में पेश किया है जिसका हैडलैंप भी यूनीक दिखाई देता है. इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ हिल स्टार्ट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक में ऑप्शनल एबीएस भी दिया गया है. कंपनी की स्टैंडर्ड आर 1200 जीएस की कीमत 15.90 लाख रुपए है, इसके बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएसए की कीमत 17.50 लाख रुपए और इसके टॉप मॉडल जीएसए प्रो वेरिएंट के लिए आपको 21.40 लाख रुपए खर्च करने होंगे. बता दें कि ये कीमतें दिल्ली एक्सशोरूम हैं.# BMW# BMW bikes# BMW Bikes in India# BMW R 1200 GS# BMW R 1200 GS Adventure# BMW R 1200# Bikes# car
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.