carandbike logo

बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 74.90 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW X3 xDrive20d M Sport Shadow Edition Launched In India; Priced At Rs 74.9 Lakh
इस खास एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और यह मानक के रूप में बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट के साथ उपलब्ध है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2024

हाइलाइट्स

  • BMW ने भारत में X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च किया है
  • कीमत रु.74.90 लाख (एक्स-शोरूम) है
  • मानक X3 xDrive 20d के समान 2.0-लीटर, टर्बो-डीज़ल इंजन के साथ आती है

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने शैडो एडिशन नाम से X3 का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. xDrive20d M स्पोर्ट वैरिएंट के आधार पर, इसकी कीमत रु.74.90 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो मानक एसयूवी की तुलना में रु.1.40 लाख अधिक महंगी है. इस वैरिएंट में कॉस्मेटिक बदलावों की एक सीरीज़ है और यह मानक के रूप में बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट के साथ आती है.

 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोसिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु.62.60 लाख

BMW X3 x Drive20d M Sport Shadow Edition Launched In India Priced At Rs 74 9 Lakh 2

इसे दो रंग विकल्पों- एम कार्बन ब्लैक (ऊपर चित्रित) और एम ब्रुकलिन ग्रे में पेश किया गया है

 

X3 शैडो एडिशन में बाहर की तरफ कई ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं जैसे कि इसकी किडनी ग्रिल, विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और टेलपाइप आदि. इसे दो रंग विकल्पों- एम कार्बन ब्लैक और एम ब्रुकलिन ग्रे में पेश किया गया है. एसयूवी 19 इंच के वाई-स्पोक एम अलॉय व्हील के साथ आती है. ग्राहक ब्लैक एडिशन पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें एक रियर स्पॉइलर, एम साइड स्ट्रिप और एम साइड लोगो शामिल है, सभी काले रंग में रंगे हुए हैं. एक अन्य पैकेज जिसे चुना जा सकता है वह कार्बन एडिशन पैकेज है जिसमें इसके गियर लीवर और कार्बन फाइबर में तैयार एंट्री सिल जैसे अतिरिक्त एलिमेंट्स हैं.

BMW X3 x Drive20d M Sport Shadow Edition Launched In India Priced At Rs 74 9 Lakh 1

एसयूवी मानक के रूप में बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट के साथ आती है

 

कैबिन की बात करें तो एसयूवी में लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री है जो दो शेड्स- मोचा और एम स्टिचिंग के साथ ब्लैक में मिलती है. मानक X3 xDrive20d M स्पोर्ट के फीचर्स के अलावा, एसयूवी में ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट के साथ लेन चेंज वार्निंग, रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक वार्निंग और रियर कोलिजन प्रिवेंशन के साथ बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग असिस्टेंट भी आता है.

 

पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 2.0-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन से लैस है जो 188 बीएचपी की ताकत और 400 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल