carandbike logo

BMW X7 M50d डार्क शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 2.02 करोड़

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW X7 M50d Dark Shadow Edition Launched In India
डार्क शैडो एडिशन की रोचक बात इसका फ्रोज़न आर्कटिक ग्रे मैटेलिक रंग है जो BMW के खास कस्टमाइज़ेशन डिविजन - BMW इंडिविजुअल से लिया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2021

हाइलाइट्स

    BMW इंडिया ने X7 डार्क शैडो एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.02 करोड़ रखी गई है. BMW डार्क शैडो एडिशन दुनिया के सामाने जुलाई 2020 में पेश की गई थी और कंपनी ने पुष्टि भी की है कि वैश्विक स्तर पर इस स्पेशल एडिशन SUV की सिर्फ 500 यूनिट ही बेची जाएंगी. SUV का उत्पादन बवेरियाई कार निर्माता के दक्षिण कैरोलीना स्थित स्पार्टनबर्ग प्लांट में किया जा रहा है. नई X7 डार्क शैडो एडिशन की सबसे रोचक बात इसका फ्रोज़न आर्कटिक ग्रे मैटेलिक रंग है जो BMW के खास कस्टमाइज़ेशन डिविजन - BMW इंडिविजुअल से लिया गया है.

    07dqdlk4डार्क शैडो एडिशन की रोचक बात इसका फ्रोज़न आर्कटिक ग्रे मैटेलिक रंग है

    BMW इंडिया इसी पेन्ट स्कीम को X6 और X5 के साथ पेश करने के बारे में भी सोच रही है. लिमिटेड एडिशन के बाकी पुर्ज़े काले हैं जो इसकी रंगत और बढ़ाते हैं. BMW X7 डार्क शैडो में ब्लैक क्रोम किडनी ग्रिल के अलावा ब्लैक क्रोम ट्रीटमेंट वाले एयर इंटेक्स और एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम के लिए टेलपाइप कवर्स भी दिए गए हैं. SUV 22-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील्स के साथ आई है जो वी-स्पोक डिज़ाइन और जैट-ब्लैक मैट फिनिश में आते हैं, इसके अलावा एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम भी मिला है.

    og0fjt4gX7 डार्क शैडो एडिशन को एम स्पोर्ट एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम भी मिला है

    केबिन की बात करें तो BMW ने लिमिटेड एडिशन मॉडल में 6 और 7-सीटर व्यवस्था दी है जो इलेक्ट्रिक रूप से अडजस्ट होती हैं और अगली दो सीट्स में मैमोरी फंक्शन भी दिया गया है. केबिन को मेरीनो लैदर अपहोल्स्ट्री से ढंका गया है जो दो रंगों - नाइट ब्लू/ब्लैक थीम में आती है. इस थीम के साथ BMW इंडिविजुअल रूफ लाइनर नाइट ब्लू रंग में अल्कांतारा फिनिश के साथ दिया गया है. SUV का सेंट्रल कंसोल पिआनो ब्लैक रंग में आया है जो सिग्नेचर क्रिस्टल गियर लीवर से लैस है. बाकी का केबिन SUV के एम स्पोर्ट वेरिएंट जैसा ही है.

    ये भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 30 जून, 2021 तक वारंटी और सर्विस की तारीख़ बढ़ाई

    tsebvvt8केबिन को मेरीनो लैदर अपहोल्स्ट्री से ढंका गया है

    BMW का कहना है कि नया डार्क शैडो एडिशन X7 के सभी इंजन विकल्पों में मिलने वाला है. इसका मतलब BMW ने इस एडिशन को टॉप मॉडल M50d ट्रिम के साथ ही पेश किया है. SUV के इस मॉडल में 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 8-स्पीड स्टेप-ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है. इस वेरिएंट में लगा इंजन 400 बीएचपी ताकत और 760 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. यही वजह है कि SUV काफी दमदार है और सिर्फ 5.4 सेकंड में यह 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल