लॉगिन

बजाज पल्सर NS160 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.03 लाख

बजाज पल्सर NS160 BS6 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए रखी गई है जो बाइक के BS4 वेरिएंट के मुकाबले लगभग 9,000 रुपए महंगी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने भारत में BS6 इंजन वाली पल्सर NS160 लॉन्च कर दी है. इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स के साथ आया है. ट्विन डिस्क मॉडल बजाज पल्सर NS160 BS6 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए रखी गई है जो बाइक के BS4 वेरिएंट के मुकाबले लगभग 9,000 रुपए महंगी है. आमतौर पर देखा गया है कि जब किसी बाइक को BS4 से BS6 मॉडल में बदला जाता है तो उसकी ताकत थोड़ी कम हो जाती है, लेकिन नई बजाज पल्सर NS160 को कंपनी ने BS4 मॉडल के मुकाबले और भी ज़्यादा दमदार बनाया है.

    bajaj pulsar ns160 first ride1.5 bhp पावर की बढ़त के साथ पल्सर NS160 सैगमेंट की सबसे दमदार बाइक बन गई है

    2020 BS6 बजाज प्लसर NS160 का इंजन 9,000 rpm पर 17 bhp पावर जनरेट करता है जो BS4 मॉडल में 8,500 rpm पर 15.2 bhp पावर जनरेट करता था. पल्सर NS160 में समान 160.3cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक वाला है और अब कार्बुरेटेड की जगह फ्यूल-इंजैक्टेड सिस्टम के साथ आया है. ये इंजन 7,250 rpm पर 14.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 1.5 bhp पावर की बढ़त के साथ बजाज पल्सर NS160 सैगमेंट की सबसे दमदार बाइक बन गई है जिसमें सुज़ुकी जिक्सर 155, TVS अपाचे RTR 160 4V और यामाहा एफज़ैड-एस के साथ होंडा CB हॉर्नेट 160R शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : 2020 बजाज पल्सर 180F BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.07 लाख

    bajaj pulsar ns160 first rideबजाज ने बाइक के अगले व्हील में 300mm का पेटल डिस्क दिया है

    जहां तक स्टाइल का सवाल है, बजाज ऑटो ने नई पल्सर NS160 BS6 में अपडेटेड इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोटरसाइकल में NS200 से प्रेरित समान डिज़ाइन और स्ट्रीटफाइटर स्टाइल के साथ पैनी लाइन्स और आक्रामक स्टैंस दिया गया है. कंपनी ने बाइक के अगले व्हील में 300mm का पेटल डिस्क दिया है, वहीं इसका पिछला हिस्सा 230mm डिस्क ब्रेक के साथ आया है. बाइक में सामान्य तौर पर सिंगल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है जो इसके सिर्फ अगले व्हील में काम करता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें