carandbike logo

वित्तीय वर्ष 2018-19 की बिक्री में मारुति सुज़ुकी ने दर्ज की 4.7% बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales 2019 Maruti Suzuki Sales Grow In FY 2018-19
वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मारुति सुज़ुकी की धरेलू बिक्री 17,53,700 पहुंची जो कि अबतक की सबसे ज़्यादा है. टैप कर जानें कितना बढ़ा मारुति सुज़ुकी विक्रय?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2019

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में अबतक की सबसे ज़्यादा बिक्री दर्ज की है, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में बेची गई 17,79,574 के मुकाबले 4.7 % बढ़ोतरी के साथ इस साल 18,62,449 यूनिट बेची हैं. वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए मारुति सुज़ुकी की धरेलू बिक्री 17,53,700 पर पहुंची जो कि अबतक की सबसे ज़्यादा है, यह आंकड़ा पिछले साल 16,53,500 यूनिट पर सिमट गया था. यह मारुति सुज़ुकी इंडिया का लगातार सातवां साल है जब कंपनी ने घरेलू बाज़ार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि कंपनी ने मार्च 2019 की बिक्री में 1.6 % गिरावट आई है.

    gmgkhilk

    मारुति सुज़ुकी का लगातार सातवां साल है जब घरेलू बाज़ार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है

    पिछले महीने मारुति सुज़ुकी ने 1,58,076 बेचीं जिसमें घरेलू बिक्री शामिल है, वहीं कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 1,60,598 यूनिट बेची थी. मार्च 2019 में मारुति सुज़ुकी की कुल बिक्री 0.7 % गिरावट के साथ 1,47,613 यूनिट रही जो मार्च 2018 में 1.48,582 यूनिट थी. इसके अलावा कंपनी के निर्यात में काफी गिरावट आई है और मार्च 2018 में बेचे गए 12,016 यूनिट वाहन के मुकाबले लगभग 13 % गिरावट के साथ मार्च 2019 में 10,463 यूनिट वाहन निर्यात किए हैं.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी सिआज़ नए 1.5-लीटर डीजल इंजन में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 9.97 लाख

    मार्च 2019 में मारुति सुज़ुकी इंडिया के मिनी कार सैगमेंट जसमें अल्टो रेन्ज और प्री-फेसलिफ्ट वैगनआर शामिल है, इस सैगमेंट में सबसे ज़्यादा 55.1 % की बढ़ोतरी दर्ज की है. मिड साइज़ सिडान की बात की बात करें तो मार्च 2018 के मुकाबले कंपनी ने इस मार्च में 15 % की गिरावट दर्ज की है. मारुति सुज़ुकी ने कॉम्पैक्ट सैगमेंट में पिछले साल के मुकाबले में लगभग 20 % की बढ़ोतरी हुई है, कंपनी के यूटिलिटी वाहनों और वैन सैगमेंट में भी इसी दौरान क्रमशः 12.3 % और 20.1 % की ग्रोथ दर्ज की है. कमर्शियल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में 82.9 % ग्रोथ दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल