carandbike logo

जनवरी 2021 में कारों की बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने दर्ज किया 4.3 प्रतिशत इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales January 2021 Maruti Suzuki Registered Positive Growth Over 4 Per Cent
कंपनी के प्रचलित मॉडल वैगनआर, डिज़ायर, बलेनो, इग्निस और सेलेरियो जैसी कारों की बिक्री में भी इसी दौरान 8.8% की गिरावट देखने को मिली है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 1, 2021

हाइलाइट्स

    साल 2021 शुरू हो चुका है और वाहन निर्माता बिक्री में अच्छे आंकड़ों के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर जनवरी 2021 में कुल 1,60,752 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ पिछले साल इसी महीने 1,54,123 यूनिट था. कुल मिलाकर बिक्री में कंपनी ने मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी है जिसमें कुछ सेगमेंट की बिक्री में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कुछ सेगमेंट की बिक्री उम्मीद से बहुत ज़्यादा रही और इसी वजह से कंपनी बिक्री में बढ़त दर्ज कर पाई है.

    nj8slqb8कुछ सेगमेंट की बिक्री में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कुछ सेगमेंट की बिक्री उम्मीद से बहुत ज़्यादा रही

    पैसेंजर वाहन से शुरुआत करें तो जनवरी 2020 में बिके 25,885 वाहन के मुकाबले जनवरी 2021 में 25,153 वाहन के साथ 2.8 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के प्रचलित मॉडल वैगनआर, डिज़ायर, बलेनो, इग्निस और सेलेरियो जैसी कारों की बिक्री में भी इसी दौरान 8.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि पिछले साल जनवरी में बिकी 835 यूनिट के मुकाबले सिआज़ से उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है और जनवरी 2021 में कंपनी ने सेडान की 1347 यूनिट बेची हैं जो 61.3 प्रतिशत की दमदार बढ़त दिखाता है.

    u2bgmp0oमिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में दर्ज की गई गिरावट

    यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में दमदार 45.1 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है जिसमें विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, अर्टिगा और एक्सएल6 शामिल हैं, इस सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी ने जनवरी 2020 में बिके 16,460 वाहन के मुकाबले जनवरी 2021 में 23,887 वाहन बेचे हैं. वैन सेगमेंट की बिक्री में कंपनी ने महीने-दर-महीने 5.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कमर्शियल वाहन सेगमेंट में कंपनी ने पिछले महीने 3602 सुपर कैरी लाइट बेचे हैं जो पिछले साल जनवरी में बिके 2406 वाहन के मुकाबले 49.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 24% बढ़ा

    मारुति सुज़ुकी दूसरी निर्माता कंपनियों को भी अपने वाहन बेचती हैं जिनमें बलेनो उर्फ ग्लान्ज़ा और ब्रेज़ा उर्फ अर्बन क्रूज़र की बिक्री में भी दमदार इज़ाफा दर्ज किया गया है. यहां कंपनी ने पिछले साल जनवरी में बेची 2249 यूनिट के मुकाबले जनवरी 2021 में 5703 वाहन बेचे हैं जो 153.6 प्रतिशत ज़्यादा है. घरेलू बाज़ार में कंपनी की कुल बिक्री मामूली रूप से 2.6 प्रतिशत बढ़ी है जिसमें 1,44,499 वाहन के मुकाबले पिछले महीने कंपनी ने 1,48,307 वाहन बेचे हैं. निर्यात की ओर देखें तो मारुति सुज़ुकी ने जनवरी 2020 में 9,624 वाहन के मुकाबले जनवरी 2021 में 12,445 वाहन निर्यात किए हैं जो 29.3 प्रतिशत का इज़ाफा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल