मार्च 2021 कार बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने महीना-दर-महीना बिक्री में दर्ज की 2% बढ़त
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने मार्च 2021 के लिए मासिक बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं जिसमें कंपनी ने महीना-दर-महीना बिक्री में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी ने 1.55 लाख वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा फरवरी 2021 में 1.53 लाख यूनिट था. इसी समय मार्च 2020 में बिकी 79,080 यूनिट के मुकाबले कंपनी ने बिक्री में साल-दर-साल 97 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इतनी बढ़ोतरी लॉकडाउन की वजह से है जो कोरोना वायरस की वजह से लगाया गया था और इससे वाहनों की बिक्री पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था. इसके एवज में मारुति ने इन आंकड़ों की तुलना मार्च 2019 से की है और मार्च 2021 के परिणाम को रिकवरी बताया है.
मारुति सुज़ुकी ने घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर मार्च 2021 में कुल 1,67 लाख वाहन बेचे हैं जो संख्या पिछले साल इसी महीने लॉकडाउन से पहले 83,792 वाहन थी. हालांकि फरवरी 2021 में बिके 1.64 लाख वाहन के मुकाबले कंपनी ने महीना-दर-महीना बिक्री में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात को देखें तो इस दौरान 14.58 लाख यूनिट कंपनी ने बेची है जो वित्त वर्ष 2019-20 में बिके 15.63 लाख वाहन के मुकाबले करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमत, जनवरी में ही बढ़े थे दाम
मारुति सुज़ुकी ने मार्च 2021 में कुल 11,597 वाहन निर्यात किए जिसमें 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई है, क्योंकि फरवरी 2021 में यह आंकड़ा 11,486 यूनिट था. इसी समय मार्च 2020 से तुलना करें तो कंपनी का निर्यात 4,712 यूनिट था जो साल-दर-साल 146 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. हालांकि मार्च 2019 में निर्यात किए गए 10,463 वाहन से तुलना करें तो मारुति सुज़ुकी ने लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. घरेलू बाज़ार में कंपनी की बिक्री 1.46 लाख वाहन रही, वहीं कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले महीने 3,315 यूनिट रही. मार्च 2021 में मारुति सुज़ुकी ने बाकी निर्माता कंपनियों को कुल 5,899 वाहन बेचे हैं.