लॉगिन

carandbike Awards 2021: किआ सॉनेट ने जीता कार ऑफ दी ईयर का खि़ताब

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की इस कार को 2021 की सबसे अच्छी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के खि़ताब से भी नवाज़ा गया है. जानें और किसे मिले क्या अवॉर्ड्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ सॉनेट को देश के सबसे विश्वस्नीय ऑटोमोटिव अवॉर्ड्स में 2021 सीएनबी कार ऑफ दी ईयर अवॉर्ड दिया गया है. दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की इस कार को 2021 की सबसे अच्छी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के खि़ताब से भी नवाज़ा गया है. साल की सबसे अच्छी कार का मुकाबला काफी दमदार रहा जिसमें ह्यून्दे आई20, महिंद्रा थार, होंडा सिटी, फोक्सवैगन टी-रॉक, फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस, होंडा सिटी, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे और किआ कार्निवल शामिल थीं. फोक्सवैगन टिगुआन तीसरे स्थान पर रही और नई जनरेशन होंडा सिटी ने दूसरा पायदान हासिल किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस साल की सबसे अच्छी कार निर्माता कंपनी का खि़ताब भी जीत लिया है.

    l4vrf4fसाल की सबसे अच्छी कार का मुकाबला काफी दमदार रहा

    नई किआ सोनेट को दो मूल ट्रिम्स - टैक-लाइन और जीटी-लाइन में लॉन्च किया गया है. इसके बाद इन दो ट्रिम्स को 5 वेरिएंट्स - एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में लॉन्च किया गया है, वहीं जीटी-लाइन को सिर्फ टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में पेश किया गया है. इसके अलावा कार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई शामिल हैं. भारतीय बाज़ार में सोनेट का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, ह्यून्दे वेन्यू, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसी कारों से हो रहा है.

    jkh33j9oनई किआ सोनेट को दो ट्रिम्स - टैक-लाइन और जीटी-लाइन में लॉन्च किया गया है

    फीचर्स की बात करें तो किआ सोनेट के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स में टॉप मॉडल के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 4.2-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बोस ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, अलग-अलग ड्राइवर और ट्रैक्शन मोड, मूड लाइटिंग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. सेल्टोस और कार्निवल की तर्ज पर सोनेट के साथ भी किआ मोटर इंडिया की यूवीओ कनेक्ट तकनीक दी गई है जो 57 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है, इसमें वॉइस असिस्ट और ओवर-दी-एयर अपडेट्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: किआ कार्निवल बनी इस साल की सबसे अच्छी MPV

    af7s9lnkकार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं

    सुरक्षा के मामले में भी किआ सोनेट दमदार कार है जिसके साथ डुअल-एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, अगले डिस्क ब्रेक्स, सेंट्रल लॉकिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं. वैकल्पिक तौर पर आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और कई ड्राइविंग मोड दिए गए है. कार के टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस के साथ 6 एयरबैग्स पेश किए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें