लॉगिन

CFMoto ने भारत में लॉन्च की 4 नई मोटरसाइकल, शुरुआती कीमत Rs. 2.29 लाख

CFMoto ने बेंगलुरु की AMW मोटरसाइकल से टाइ-अप किया है जिससे भारतीय बाज़ार में कंपनी अपने पैर जमा सके. जानें कितनी दमदार हैं CFMoto कर बाइक्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    चीन की मोटरसाइकल कंपनी CFMoto ने भारत में अपना बाइक लाइन-अप पेश किया है. कंपनी ने बेंगलुरु की AMW मोटरसाइकल से टाइ-अप किया है जिससे भारतीय बाज़ार में कंपनी अपने पैर जमा सके. भारत में CFMoto ने चार मोटरसाइकल के साथ बिज़नेस शुरू किया है जिसमें 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल हैं. कंपनी ने भारत में इन बाइक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए है, वहीं टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए रखी गई है, ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं. कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ महीने में 400cc सैगमेंट की मोटरसाइकल भारत में लॉन्च की जाएगी.

    rqcsrpu8देश में CFMoto-AMW की सबसे सस्ती बाइक 300NK है

    देश में CFMoto-AMW की सबसे सस्ती बाइक 300NK है और इस रेन्ज का टॉप मॉडल 650GT है. इन बाइक्स को ऑस्ट्रेलिया में डिज़ाइन किया गया है और चीन में इनका उत्पादन किया गया है. कंपनी ने बताया कि इन बाइक्स की बुकिंग्स 5 अगस्त से शुरू की जाएगी और अक्टूबर 2019 तक इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी. CFMoto इन बाइक्स को असेंबल करने के लिए बेंगलुरू के नज़दीक एक प्रोडक्शन फैसिलिटी तैयार कर रही है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10,000 यूनिट होगी. कंपनी की एंट्री लेवल मोटरसाइकल में 292cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 33 bhp पावर और 20.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

    ये भी पढ़ें : सुज़ुकी जिक्सर SF MotoGP एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.10 लाख

    85etvhrइस रेन्ज का टॉप मॉडल 650GT है

    बाइक में LED हैडलैंप, TFT स्क्रीन, USD फोर्क्स, पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS दिया गया है. CFMoto की 650MT, 650GT और 650NK के साथ 649cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है. बाइक में लगा 649cc का इंजन तीन अलग मॉडल्स के लिए तीन ट्यूनिंग में आता है. इसमें 650NK 60 bhp पावर और 56 Nm टॉर्क जनरेट करती है, वहीं 650MT में इंजन 69 bhp पावर और 62 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 650GT का इंजन 60 bhp पावर और 58.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि भारतीय बाज़ार में कंपनी के बाइक लाइन-अप का मुकाबला करने के लिए बड़े ब्रांड्स की धुरंधर बाइक्स पहले से मौजूद हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय सीएफ मोटो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें