carandbike logo

भारत में लॉन्च से पहले दिखी सिट्रॉएन बसॉल्ट डार्क एडिशन की झलक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Citroen Basalt Dark Edition Teased Ahead Of India Launch
बसॉल्ट डार्क एडिशन में नये काले बाहरी रंग के साथ डार्क काले रंग का कैबिन भी मिलेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 18, 2025

हाइलाइट्स

  • बसॉल्ट डार्क एडिशन जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है
  • टीज़र से नए ब्लैक पेंट फ़िनिश और डार्क कैबिन अपहोल्स्ट्री की पुष्टि होती है
  • सबसे महंगे वैरिएंट बसॉल्ट मैक्स पर आधारित होने की उम्मीद है

सिट्रॉएन अपनी कुछ कारों या एसयूवी के लिए स्टेल्थ लुक देने वाली नई कार निर्माता कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए बसॉल्ट कूपे-एसयूवी के नये ‘डार्क एडिशन’ की झलक दिखाई है और उम्मीद है कि यह मॉडल जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. सिट्रॉएन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक छोटा टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें ब्लैक-आउट लुक वाली कूपे-एसयूवी की झलक को दिखाया गया है.

टीजर में जो दिख रहा है उसके आधार पर, बसॉल्ट डार्क एडिशन में नया काला बाहरी रंग विकल्प मिलेगा, साथ ही कैबिन में नई ब्लैक अपहोल्स्ट्री भी होगी. लॉन्च के बाद से बसॉल्ट को सात बाहरी रंगों - पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड मोनोटोन शेड्स में पेश किया गया है, साथ ही पोलर व्हाइट और गार्नेट रेड को ब्लैक फिनिश वाली छत के साथ डुअल-टोन पेंट फिनिश के साथ भी पेश किया गया है. कैबिन की बात करें तो, एंट्री यू ट्रिम में ग्रे और ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जबकि महंगे वैरिएंट में बेज और ब्लैक थीम दी गई है.

Citroen Basalt Dark Edition 1

बसॉल्ट डार्क एडिशन के सबसे महंगे बसॉल्ट मैक्स पर आधारित होने की उम्मीद है

 

टीजर से यह भी पता चलता है कि बसॉल्ट डार्क एडिशन में सबसे महंगे बसॉल्ट मैक्स के समान ही डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे और सभी क्रोम बैजिंग बरकरार रहेंगी.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: सिट्रॉएन बसॉल्ट बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर

 

टीजर के अनुसार, बसॉल्ट डार्क एडिशन सबसे महंगे बसॉल्ट मैक्स टर्बो पर आधारित होगा और इसमें 10.24-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, पावर-एडजेस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर, रिवर्स कैमरा, छह एयरबैग, ईएसपी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Citroen Basalt Dark Edition 2

बसॉल्ट डार्क एडिशन में नई डॉर्क फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलेगी

 

पावरट्रेन की बात करें तो बसॉल्ट डार्क में वही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा जो बसॉल्ट मैक्स में दिया गया है. यह इंजन मैनुअल में 108 बीएचपी और 195 एनएम तथा ऑटोमैटिक में 205 एनएम पैदा करती है. गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन इंडिया ने अपनी कारों की मानक वारंटी को 3 साल तक बढ़ाया

 

उम्मीद है कि बसॉल्ट डार्क एडिशन की कीमत मानक कूपे-एसयूवी की तुलना में थोड़ी अधिक होगी.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय सिट्रॉन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल