लॉगिन

दिल्ली पुलिस ने 250 मारुति सुजुकी अर्टिगा और महिंद्रा बोलेरो अपने बेड़े में शामिल कीं

रविवार को शामिल किए गए वाहनों में दिल्ली पुलिस को 100 मारुति सुजुकी अर्टिगा तीन-पंक्ति वाले वाहन मिले और इनमें 150 महिंद्रा बोलेरो एसयूवी भी हैं जो अब से दिल्ली पुलिस की सेवा करेंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    दिल्ली पुलिस ने रविवार को अपने बेड़े में मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी और महिंद्रा बोलेरो एसयूवी को मिलाकर 250 कारें शामिल की हैं. वाहन राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस विभाग के परिचालन उद्देश्यों के लिए केंद्र की रजामंदी वाली 850 गाड़ियों का हिस्सा हैं. दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने रविवार, 16 अप्रैल को दिल्ली पुलिस के लिए अर्टिगा और बोलेरो के पहले सेट को हरी झंडी दिखाई. अर्टिगा और बोलेरो के अलावा दिल्ली पुलिस के पास अपने बेड़े में महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी और टोयोटा इनोवा एमपीवी जैसे वाहन भी हैं. जिनसे नियमित पेट्रोलिंग सहित अभियान चलाए जा रहे हैं.

     

    Flagged off 250 newly procured vehicles of Delhi Police from Baansera on the Yamuna bank. 

    This is the first tranche of the 850 vehicles approved by MHA, that will enhance visibility, mobility & efficiency of the Police force in wake of the ever-growing operational requirements. pic.twitter.com/I9vo3kmUF8

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) April 16, 2023

     

    रविवार को शामिल किए गए वाहनों में दिल्ली पुलिस को 100 मारुति सुजुकी अर्टिगा तीन-पंक्ति वाले वाहन मिले और इनमें 150 महिंद्रा बोलेरो एसयूवी भी हैं जो अब से दिल्ली पुलिस की सेवा करेंगी. शहर के पुलिस विभाग द्वारा शामिल किए जाने वाले 850 वाहनों में से, मारुति सुजुकी एर्टिगा की 300 यूनिट की पेशकश करेगी, महिंद्रा बोलेरो की 200 यूनिट्स और स्कॉर्पियो एसयूवी की 100 यूनिट्स को शामिल किया जाएगा. टोयोटा मोटर इनोवा एमपीवी की 250 कारें साझा करेगी. दिल्ली पुलिस द्वारा बाकी 600 यूनिट वाहनों को कब जोड़ा जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

     

    Image 2 Edited 

     

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में अपने मौजूदा बेड़े का विस्तार करने के लिए 850 वाहनों को दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दी है. वाहनों को रणनीतिक रूप से राष्ट्रीय राजधानी में तैनात किया जाएगा और पुलिस को बेहतर गश्त और अन्य कार्यों को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

     

    Image 3 Edited 

     

    पिछले साल मारुति सुजुकी ने नई पीढ़ी की अर्टिगा को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया था. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी अर्टिगा की कीमत ₹8.64 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ₹13.08 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. मारुति अर्टिगा को अपनी नई पीढ़ी के,  K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश करती है और इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ भी पेश किया जाता है.

     

    बोलेरो तीन-पंक्ति एसयूवी, जो ग्रामीण भारत के साथ-साथ पहाड़ियों में भी काफी लोकप्रिय है, कई वर्षों से महिंद्रा एंड महिंद्रा का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है. यह 1.5-लीटर एमहॉक75 टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा यह 75 बीएचपी की ताकत के साथ  210 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें