carandbike logo

पहली महिंद्रा थार रॉक्स की होगी ऑनलाइन नीलामी, दान में दी जाएगी नीलामी की रक़म

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
First Mahindra Thar Roxx To Be Auctioned Online; Proceeds To Go To Charity
नीलामी 15 और 16 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2024

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा थार की पहली कार ऑनलाइन नीलामी की जाएगी
  • नीलामी 15 सितंबर को 17.00 बजे खुलेगी
  • इस कार में आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला एक बैज होगा

महिंद्रा ने पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स की पहली यूनिट की नीलामी की घोषणा की है. नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 सितंबर से शुरू होने के साथ, नीलामी 15 सितंबर को 17:00 बजे खुलेगी और 16 सितंबर 2024 को 19:00 बजे समाप्त होगी. नीलामी से प्राप्त धनराशि विजेता की पसंद के किसी भी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन को दान कर दी जाएगी, जिसमें महिंद्रा दान में विजेता बोली के बराबर राशि का योगदान देगी. ऑनलाइन नीलामी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स (MFCW) द्वारा आयोजित की जा रही है और इसे कारएंडबाइक.कॉम नीलामी प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स का रिव्यू: थार बनी और भी बेहतर

 

0001 के VIN नंबर के साथ थार रॉक्स की पहली यूनिट एक सबसे महंगा मॉडल AX7L डीजल ऑटोमैटिक 4x4 वैरिएंट है. इस वैरिएंट में दिये जाने वाले कुछ फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटड सीटें और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं. खास बात यह है कि इसमें आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला एक बैज होगा. नीलामी के विजेता के पास चुनने के लिए सात रंग विकल्प हैं, जिसमें डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना या स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं.

पावरट्रेन की बात करें तो यह कार 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 172 बीएचपी की ताकत और 370 एनएम का टॉर्क पैदा करती है. इस वैरिएंट में फोर-व्हील ड्राइव की सुविधा भी है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल