carandbike logo

पहली होंडा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 सितंबर को होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
First-Ever Honda Electric Motorcycle To Be Unveiled On September 2
यह मोटरसाइकिल ईवी फन कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद है, जिसे इटली के मिलान में EICMA ट्रेड शो में पेश किया गया था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 6, 2025

हाइलाइट्स

    होंडा 2 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने इस मोटरसाइकिल का टीज़र भी जारी किया है, जिससे हमें आने वाले मॉडल की एक झलक मिलती है. यह मोटरसाइकिल इटली के मिलान में आयोजित EICMA ट्रेड शो में पेश किए गए EV Fun कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद है. शुरुआत में इस मोटरसाइकिल की बिक्री यूरोपीय देशों में और बाद में अन्य देशों में शुरू होने की उम्मीद है, जिनमें भारत भी शामिल हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: होंडा शाइन 100 DX भारत में रु.74,959 में हुई लॉन्च

     

    टीज़र में मोटरसाइकिल को टैस्टिंग के दौरान छिपे हुए रूप में दिखाया गया है. यह मोटरसाइकिल, स्पष्ट रूप से ईवी फन कॉन्सेप्ट जैसी दिखती है, जिसमें आगे की तरफ पतले डे-टाइम रनिंग लैंप हैं, जो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के ऊपर लगे हैं. वीडियो में दिखाई गई छिपी हुई बाइक का आकार भी कॉन्सेप्ट जैसा ही लग रहा है, जिसमें बार-एंड मिरर और एक नुकीला टेल सेक्शन है। वीडियो में हमें मोटरसाइकिल के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले की भी झलक मिलती है.

    First Ever Honda Electric Motorcycle To Be Unveiled On September 2 1

    ईवी फन कॉन्सेप्ट के प्रदर्शन के दौरान, कंपनी ने कहा कि इसकी ताकत एक मध्यम आकार के पेट्रोल इंजन (ICE) मोटरसाइकिल के बराबर होगी. यह देखते हुए कि होंडा के कई मॉडल 471 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आते हैं, लगभग 47 बीएचपी और 43 एनएम टॉर्क पैदा करते हैं, मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से भी लगभग समान पावर मिलने की उम्मीद है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक फिक्स्ड बैटरी और CCS2 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की भी उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल