दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम

मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोमवार को दरों में मामूली बढ़ोतरी की गई है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 10, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    दो दिन के ठहराव के बाद आज भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं. मेट्रो शहरों, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोमवार को दरों में मामूली बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही देश में ईंधन की कीमतें आज एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. पिछले हफ्ते ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल की दरें रु 100 प्रति लीटर के पार चली गई थीं. यह 4 मई के बाद से पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में पांचवीं वृद्धि है.

    कीमतें पेट्रोल डीज़ल
    दिल्ली रु 91.53 प्रति लीटर रु 82.06 प्रति लीटर
    मुंबई रु 97.86 प्रति लीटर रु 89.17 प्रति लीटर
    चेन्नई रु 93.38 प्रति लीटर रु 86.96 प्रति लीटर
    कोलकाता रु 91.66 प्रति लीटर रु 84.90 प्रति लीटर
    db1vtue

    यह 4 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांचवीं वृद्धि है.

    यह दूसरी बार हुआ है कि इस वर्ष पेट्रोल की दर रु 100 प्रति लीटर के पार चली गई है. पेट्रोल की कीमत 17 फरवरी, 2021 को पहली बार राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में रु 100 प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी, जहां देश में सबसे ज़्यादा वैट लगता है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं यानि रु 91.53 प्रति लीटर और रु 97.86 प्रति लीटर. पिछले 6 दिनों में, पेट्रोल की कीमत में रु 1 प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि डीज़ल के दाम में लगभग रु 1.30 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

    यह भी पढ़ें: तेल बचाने वाली 5 सबसे अच्छी पेट्रोल कारें जिनकी कीमत है ₹ 10 लाख से कम

    केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर रु 32.90 प्रति लीटर और रु 31.80 की एक्साईज़ ड्यूटी लगाती है. 2020 में, COVID-19 महामारी के कारण कच्चे तेल के दाम गिरने के बाद, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साईज़ ड्यूटी को रु 13 प्रति लीटर और रु 16 प्रति लीटर बढ़ा दिया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें