carandbike logo

GST 2.0 प्रभाव: BMW C 400 GT की कीमत में रु.92,000 की कटौती हुई, अब इसकी कीमत रु.10.83 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST 2.0 Effect: BMW C 400 GT Gets Rs 92,000 Price Cut, Now Priced At Rs 10.83 Lakh
C 400 GT 350 सीसी इंजन पर चलती है, जो कम GST ब्रैकेट के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2025

हाइलाइट्स

  • बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी की कीमत अब रु.10.83 लाख (एक्स-शोरूम) है
  • 350 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन 33.5 बीएचपी और 35 एनएम टॉर्क पैदा करता है
  • बदली हुई कीं 22 सितंबर से प्रभावी होंगी

जीएसटी में हालिया बदलाव के बाद, बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने अपने C 400 GT स्कूटर की कीमत रु.92,000 तक कम कर दी है, जिससे इसकी नई (एक्स-शोरूम) कीमत रु.10.83 लाख हो गई है. नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी. इस प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर की कीमत पहले रु.11.75 लाख थी, और इसका अपडेटेड मॉडल भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: GST 2.0: बीएमडब्ल्यू कारों और एसयूवी की कीमतों में रु.13.60 लाख तक की कटौती हुई

BMW C 400 GT 2025 India launch carandbike edited 6

C 400 GT में 350 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,500 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 35 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 12.8-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वज़न 214 किलोग्राम (कर्ब) है. सस्पेंशन का काम आगे की तरफ़ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ़ डुअल प्रीलोड-एडजस्टेबल स्प्रिंग संभालते हैं, जो 15-इंच के आगे और 14-इंच के पीछे के अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं.

BMW C 400 GT 2025 India launch carandbike edited 4

फीचर्स की बात करें तो, स्कूटर में 10.25-इंच का TFT डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है, साथ ही इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है. इसके आगे की तरफ 4.5-लीटर का कम्पार्टमेंट और सीट के नीचे 37.6 लीटर का स्टोरेज स्पेस है.

 

नया जीएसटी नियम 22 सितंबर से लागू हो रहा है, जिसके तहत 350 सीसी तक की इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर कर की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल