carandbike logo

GST 2.0 लागू होने बाद 22 सितंबर से हीरो स्कूटर, मोटरसाइकिलों की कीमतों में होगी रु.16,000 तक की कटौती

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST 2.0 Effect: Hero Scooters, Motorcycles To Get A Price Cut Of Up To Rs 16,000 From Sept 22
बदली हुई GST दरों के अनुसार, 350 सीसी से कम की सभी मोटरसाइकिलों पर अब 18% GST लगेगा, जबकि पहले यह 28% था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 10, 2025

हाइलाइट्स

  • हीरो के सभी पेट्रोल-डीज़ल इंजन वाले मॉडलों पर कीमतों में कटौती का असर
  • करिज़्मा, एक्सपल्स, एक्सट्रीम 250R की कीमतों में सबसे ज़्यादा कटौती
  • हीरो की विडा रेंज पर कोई असर नहीं

हीरो मोटोकॉर्प ने 22 सितंबर से अपने सभी पेट्रोल स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने बताया है कि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर उसके मॉडलों की कीमतों में रु.16,000 तक की कटौती की जाएगी. ध्यान दें कि इस कटौती का असर हीरो द्वारा ही बेची जाने वाली हार्ली डेविडसन X440 पर नहीं पड़ेगा. इसके बजाय, यह मोटरसाइकिल 22 सितंबर से और महंगी हो जाएगी.

2025 Hero Xoom 160 red m2

हाल के जीएसटी सुधारों के अनुसार, 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% था, जबकि बड़े इंजन वाले मॉडलों पर अब 40% जीएसटी लगेगा, जो पहले से अधिक है.

स्कूटर मॉडलकीमत में कमी
डेस्टिनी 125रु.7,197
प्लेज़र+रु. 6,417
ज़ूम 110रु.6,597
ज़ूम 125रु.7,291
ज़ूम 160रु. 11,602


स्कूटर्स की बात करें तो, डेस्टिनी 125 की कीमत में रु.7,197 तक की कटौती होगी, जबकि प्लेज़र+ की कीमत में रु.6,417 तक की कटौती होगी. ज़ूम परिवार की बात करें तो, ज़ूम 160 पर सबसे ज़्यादा छूट मिलेगी, जिसकी कीमत में रु.11,602 की कटौती होगी. ज़ूम 110 और 125 की कीमतों में क्रमशः रु.6,597 और रु.7,291 की कटौती होगी.

 

यह भी पढ़ें: हीरो एक्सट्रीम 125R का सिंगल-सीट वेरिएंट रु.1 लाख में हुआ लॉन्च

 

मोटरसाइकिलों की बात करें तो, करिज़्मा 210 की कीमतों में रु.15,743 तक की कटौती की गई है, इसके बाद एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की कीमतों में क्रमशः रु.14,516 और रु.14,055 तक की कटौती की गई है. एक्सट्रीम 160R और 125R की कीमतों में क्रमशः रु.10,985 और रु.8,010 तक की कटौती की गई है.

2025 Hero Karizma XMR 210 Combat m2
मोटरसाइकिल मॉडलकीमत में कमी
करिज़्मा 210रु.15,743
एक्सपल्स 210रु.14,516
एक्सट्रीम 250Rरु.14,055
एक्सट्रीम 160Rरु.10,985
एक्सट्रीम 125Rरु. 8,010
ग्लैमर Xरु.7,813
स्प्लेंडर+रु.6,820
सुपर स्प्लेंडररु.7,254
एचएफ डीलक्सरु.5,805
पैशन+रु.6,500


कम्यूटर मोटरसाइकिलों की बात करें तो, नई ग्लैमर एक्स की कीमतों में रु.7,813 तक की कटौती की गई है. स्प्लेंडर+ और सुपर स्प्लेंडर की कीमतों में क्रमशः रु,6,820 और रु.7,254 तक की कटौती की गई है. वहीं, एचएफ डीलक्स और पैशन+ क्रमशः रु.5,805 और रु.6,500 तक सस्ती होंगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल