carandbike logo

होंडा एक्टिवा ई: इलेक्ट्रिक स्कूटर तस्वीरों में

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Activa e: Electric Scooter: In Pictures
होंडा एक्टिवा ई: QC1 के साथ पेश किया गया था, और यह भारतीय बाजार के लिए कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 27, 2024

हाइलाइट्स

  • होंडा ने भारत में एक्टिवा ई: को पेश किया है
  • एक्टिवा ई के साथ QC 1 को भी पेश किया गया था
  • डिलेवरी फरवरी 2025 में शुरू होनी है

भारतीय बाजार में होंडा का नया लॉन्च एक्टिवा ई: इलेक्ट्रिक स्कूटर है. संभवतः होंडा इंडिया के सबसे प्रतिष्ठित स्कूटर के नाम पर, एक्टिवा ई: भारतीय बाजार के लिए कंपनी के पहले ऑल-इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है. इसे होंडा QC1 के साथ पेश किया गया था, जो कम शक्तिशाली मोटर और छोटे बैटरी पैक वाला एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर था. एक्टिवा ई: और QC1 दोनों के लिए बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और डिलेवरी फरवरी से शुरू होगी.

 

यह भी पढ़ें: होंडा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ई और QC1 को किया पेश, 1 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

Honda Activa e 2

दिखने में, एक्टिवा ई: को हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर्स के लिए एलईडी लाइटिंग के साथ एक समान डिजाइन मिलता है.

Honda Activa e 1

इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक में उपलब्ध है.
Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 7

होंडा एक्टिवा ई: नेविगेशन और ओटीए अपडेट जैसी फीचर्स के साथ फुल-कलर 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ हो सकता है.

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 8

स्कूटर में एक समर्पित रिवर्स मोड के अलावा तीन राइड मोड- ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मिलते हैं. स्कूटर की अन्य खासियतों में एक स्मार्ट की और एक यूएसबी सी पोर्ट शामिल है.

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 4

स्कूटर के सस्पेंशन कर्तव्यों को सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स और 3-फेज़ एडजेस्टेबल रियर शॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है. ब्रेकिंग के मामले में, स्कूटर के फ्रंट में 160 मिमी डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलता है.

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 5

इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे दो स्वैपेबल 1.5 kWh बैटरी पैक रखे जा सकते हैं. होंडा 102 किमी की कुल रेंज का दावा करती है.

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 6

एक्टिवा ई: 6 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और इसका अधिकतम टॉर्क 22 एनएम है. होंडा ने ई-स्कूटर के लिए 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल