लॉगिन

होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड मई में होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

जहां भारत में स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन ट्रिम स्तरों- V, VX और ZX में पेश किया जा रहा है, वहीं सिटी e: HEV केवल रेंज-टॉपिंग ZX वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा सिटी e:HEV हायब्रिड से आखिरकार पर्दा उठ गया है और कार इस साल मई में सड़क पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. जापानी कार निर्माता ने कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और हमारे बाजार में कार की बिक्री शुरू होने के बाद अगले महीने से डिलेवरी शुरू होने की उम्मीद है. जहां भारत में स्टैंडर्ड होंडा सिटी को तीन ट्रिम स्तरों- V, VX और ZX में पेश किया जा रहा है, वहीं सिटी e: HEV केवल रेंज-टॉपिंग ZX वेरिएंट में उपलब्ध होगी.

    6hfmo73gनई सिटी ई:एचईवी के साथ होंडा कार्स मैनेजमेंट टीम

    होंडा सिटी ई: एचईवी को स्टैंडर्ड सेडान से समान 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन इसके साथ एक लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. यहां कुल 107 बीएचपी मिलता है जबकि 253 एनएम का पीक टॉर्क बनता है, जिसमें से 127 एनएम पेट्रोल इंजन से आता है.होंडा का कहना है कि हाइब्रिड तकनीक से करीब 110 किलो वजन बढ़ने के बावजूद सिटी ई:एचईवी के माइलेज में लगभग 40 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

    यह भी पढ़ें: होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड सेडान दिखाई गई, मई में होगी लॉन्च

    a2i1dds8नई होंडा सिटी ई: एचईवी में लेन चेंज असिस्ट, पेडेस्ट्रियन अलर्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे और भी सेफ्टी फीचर्स हैं

    कार डिजाइन के मामले में भी मानक कार के समान दिखती है और यहां तक ​​कि इसका केबिन भी अपरिवर्तित है. इंटीरियर की बात करें तो, टैको मीटर को नए हाइब्रिड मीटर से बदल दिया गया है जो दिखाता है कि कार कब इलेक्ट्रिक पावर पर चल रही है और कब यह पेट्रोल मोटर से अधिक पावर सोर्स कर रही है और कब एनर्जी रीजनरेशन हो रहा है. इसमें ऑटो होल्ड सिस्टम और एंबियंट लाइटिंग के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है. नई होंडा सिटी ई: एचईवी में लेन चेंज असिस्ट, पेडेस्ट्रियन अलर्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे और भी सेफ्टी फीचर्स हैं. जानकारी के लिए बता दें बैटरी पैक की वजह से सेडान में अब बूट स्पेस थोड़ा कम हुआ है. City e:HEV में आपको 410 लीटर लगेज स्पेस मिलता है जो कि 506 लीटर बूट स्पेस देने वाली स्टैंडर्ड Honda City की तुलना में 96 लीटर कम है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 14, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें