लॉगिन

होंडा की ये तीन बाइक इस साल होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

आइए, एक नज़र डालते हैं साल 2016 में लॉन्च होने वाल होंडा की तीन बाइक पर।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 10, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस साल कुछ नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में होंडा नवी को लॉन्च किया है जिसे बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी कंपनी ने उन प्रोडक्ट्स को शोकेस किया था जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। आइए, एक नज़र डालते हैं साल 2016 में लॉन्च होने वाल होंडा की तीन बाइक पर।

    1. होंडा अफ्रीका ट्विन
    honda africa twin 827x510

     

    होंडा अफ्रीका ट्विन को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। होंडा की ये मशहूर बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। इस बाइक को सबसे पहले 1989 में लॉन्च किया गया था। तब इसे एक्सआर750 के नाम से जाना जाता था। साल 2003 में कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। अब कंपनी इस मशहूर बाइक को एक बार फिर लेकर आने वाली है। होंडा अफ्रीका ट्विन में 998 सीसी, पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 94 बीएचपी का पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। भारत में जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा उसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगी। कंपनी इस बाइक को भारत में असेंबल करेगी। इस बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्टॉर्म 1000, ट्रायंफ टाइगर 800 सीरीज़ और कावासाकी वर्सेस से होगा।

    लॉन्च का अनुमानित समय: नवंबर 2016
    अनुमानित कीमत: 13 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच

    2. होंडा सीबीआर 300आर

     
    honda cbr 300r 650x384


    होंडा सीबीआर 300आर जल्द ही होंडा सीबीआर 250आर को रिप्लेस करेगी। इस बाइक में 286 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 30 बीएचपी का पावर देगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। होंडा सीबीआर 300आर ब्लैक, रेड, पर्ल व्हाइट/रेड/ब्लू, मैट ब्लैक मेटालिक येलो कलर में उपलब्ध होगी।


    लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 के अंत तक
    अनुमानित कीमत: 2.5 लाख रुपये से लेकर 2.8 लाख रुपये तक

    3. होंडा पीसीएक्स 125

     
    honda pcx 125 678x352


    होंडा पीसीएक्स 125 को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। होंडा इस प्रीमियम स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा पीसीएक्स 125 में स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्ट पावर और थेफ्ट प्रूफ सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस प्रीमियम स्कूटर में 125 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। इसके अलावा स्कूटर को इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।


    लॉन्च का अनुमानित समय: साल के अंत तक
    अनुमानित कीमत: 85,000 रुपये
    Calendar-icon

    Last Updated on June 10, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें