carandbike logo

ह्यून्दे अल्कज़ार कॉर्पोरेट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत रु.17.87 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Alcazar Corporate Launched At Rs 17.87 Lakh
केवल डीजल वैरिएंट में उपलब्ध, कॉर्पोरेट एडिशन अल्काज़ार के डीजल वैरिएंट में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 4, 2025

हाइलाइट्स

  • अल्काज़र कॉर्पोरेट को वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है
  • कॉर्पोरेट ट्रिम केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है
  • प्रेस्टीज ट्रिम में अब नया DCT विकल्प भी शामिल किया गया है

ह्यून्दे इंडिया ने अल्काज़र एसयूवी के लिए तीन नए वैरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमत रु.17.87 लाख से लेकर रु.19.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इनमें दो नए 'कॉर्पोरेट' वैरिएंट हैं जो एसयूवी के प्रेस्टीज और प्लेटिनम वैरिएंट के बीच में आते हैं. केवल डीजल इंजन और सात-सीट फॉर्मेट में पेश किए गए, कॉर्पोरेट वेरिएंट में अल्काज़र के डीजल वेरिएंट में वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा, ह्यून्दे ने प्रेस्टीज वेरिएंट के लिए पेट्रोल DCT विकल्प भी पेश किया है, जो वर्तमान में DCT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाने वाला सबसे किफायती अल्काज़र वेरिएंट है.

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे i20 मैग्ना CVT भारत में रु.8.89 लाख में हुई लॉन्च, i20 मैग्ना को इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिली

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
अल्कज़ार कॉर्पोरेट 7S डीज़ल मैुनअलरु. 17.87 लाख
अल्कज़ार प्रेस्टीज़ 7S पेट्रोल DCTरु. 18.64 लाख
अल्कज़ार कॉर्पोरेट 7S डीज़ल ऑटोमेटिकरु. 19.29 लाख

कॉर्पोरेट वेरिएंट में पेश की जाने वाले फीचर्स की सूची में 17-इंच के अलॉय व्हील, पुश-बटन स्टार्ट के साथ एक स्मार्ट की, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (DATC), वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्रंट-रो वायरलेस चार्जर शामिल हैं. सुरक्षा के मोर्चे पर, वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) भी ​​मिलते हैं.

 

अल्काज़ार के कॉर्पोरेट वेरिएंट सिर्फ़ डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध हैं. SUV में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 114 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, प्रेस्टीज DCT में टर्बो पेट्रोल इंजन भी 1.5-लीटर यूनिट है, जो 158 bhp और 253 Nm का पीक टॉर्क देता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल