ह्यून्दे ऑरा S ऑटोमेटिक हुई लॉन्च, कीमत रु.8.08 लाख में लॉन्च

हाइलाइट्स
- ऑरा एस एएमटी की कीमत रु.8.08 लाख (एक्स-शोरूम) है
- एस एएमटी वेरिएंट में मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले अतिरिक्त किट दी गई है
- इसका मुकाबला मारुति डिज़ायर और होंडा अमेज़ से है
ह्यून्दे ने ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान के वैरिएंट लाइन-अप में बदलाव करते हुए S ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ऑटोमेटिक) वैरिएंट को शामिल किया है. रु.8.08 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाला S ऑटोमेटिक, ऑरा AMT की मौजूदा ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती कीमत से लगभग रु.87,000 सस्ता है. यह सबकॉम्पैक्ट सेडान पहले केवल दूसरे सबसे महंगे SX+ ट्रिम में ही ऑटोमेटिक विकल्प के साथ आती थी, जिसकी कीमत रु.8.95 लाख (एक्स-शोरूम) थी.

फीचर्स की बात करें तो S ऑटोमेटिक में मैनुअल मॉडल के सभी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, एलईडी डीआरएल, फुटवेल लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2 DIN ऑडियो सिस्टम, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर और फ्रंट व रियर पावर विंडो शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकी ह्यून्दे क्रेटा, 2025 में तीसरी बार बनी बेस्टसेलर
एएमटी में पावर फोल्डिंग विंग मिरर, विंग मिरर में जुड़े हुए टर्न इंडिकेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं. ये दोनों पहले केवल SX, SX+ और SX(O) ट्रिम्स में ही उपलब्ध थे.

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको अभी भी परिचित 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड AMT यूनिट के साथ आता है.
प्रतिस्पर्धा की बात करें तो ऑरा का मुकाबला होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर से होगा.