ह्यून्दे ब्राज़ील का नया एम्प्लॉई ऑफ दी इयर बना एक कुत्ता, इंटरनेट पर वायरल

हाइलाइट्स
इंटरनेट पर बीतें दो दिनों से कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. ये तस्वीर ह्यून्दे के नए कर्मचारी की है और ये इतना खास इसीलिए है क्योंकि इस नए कर्मचारी के चार पैर हैं. ज़रा सोचिए कि आप कोई वाहन देखने या खरीदने के लिए किसी शोरूम पर जाएं और आपका स्वागत करने के लिए वहां एक प्यारा सा कुत्ता बैठा हो... जी हां, ह्यून्दे ने एक कुत्ते को ब्राज़ील के एक शोरूम में काम दिया है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है. जानवरों से प्यार करने वालों के लिए ये किसी मज़ेदार अनुभव से कम नहीं है, यहां तक कि ह्यून्दे के अमुक शोरूम में काम करने वाले जिस कुत्ते की हम बात कर रहे हैं वो एम्प्लॉई ऑफ दी इयर भी बना है. टूसॉन प्राइम गली का कुत्ता था जिसके कर्मचारी बनने की कहानी भी दिल खुश कर देने वाली है.

टूसॉन अक्सर ह्यून्दे शोरूम के बाहर बैठा या घूमता दिखाई देता था. बहुत जल्द ही इस कुत्ते की उस ह्यून्दे शोरूम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से मित्रता हो गई. टूसॉन और शोरूम कर्मियों का ये रिश्ता काफी मजबूत हुआ और फिर शोरूम के सभी लोगों ने मिलकर टूसॉन को ना सिर्फ शोरूम का कर्मचारी बनाया, बल्कि उसे उसका पहचान पत्र भी दिया गया. बाकी कुत्तों की तरह पहले टूसॉन ह्यून्दे शोरूम की रखवाली करता था, जिसके बाद उसकी तरक्की हुई और अब वो कंपनी का सेल्समेन या कहें तो सेल्सडॉग बन गया है.
ये भी पढ़ें : गाय का दूध निकालने के लिए हुआ ट्रैक्टर का उपयोग, आनंद महिंद्रा ने की प्रशंसा
ह्यून्दे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोरूम के नए कर्मचारी की फोटो साझा की है और लिखा कि, "इस नए सदस्य की उम्र एक साल है और जिसका ह्यून्दे परिवार में स्वागत किया गया है और इसने पहले ही सहकर्मियों और ग्राहकों का दिल जीत लिया है." बता दें कि टूसॉन प्राइम का अपना एक इंस्टाग्राम हैंडल है जिसके अबतक 63,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है. वर्ल्ड ऑफ बज़ की रिपोर्ट के अनुसान टूसॉन प्राइम को 21 मई 2020 को गोद लिया गया है और ये ब्राज़ील आउटलेट के ईएस, ह्यून्दे सेर्रा डीलरशिप पर काम करता है.