carandbike logo

ह्यून्दे क्रेटा लगातार दूसरी बार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta Becomes The Highest Selling Model In India For The Second Time In A Row
अप्रैल 2025 में क्रेटा की बिक्री ह्यून्दे की कुल बिक्री का 70.9 प्रतिशत रही.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 4, 2025

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2025 में ह्यून्दे ने क्रेटा और क्रेटा ईवी की 17,016 यूनिट बेचीं
  • इस महीने में ह्यून्दे की बिक्री में क्रेटा की हिस्सेदारी 70.9 प्रतिशत रही
  • जनवरी से अप्रैल 2025 तक भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी

अप्रैल 2025 में लगातार दूसरी बार ह्यून्दे क्रेटा भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली पैसेंजर गाड़ी बन गई है. महीने के दौरान, ह्यून्दे ने क्रेटा और क्रेटा ईवी की 17,016 यूनिट बेचीं, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने यह भी बताया कि अप्रैल 2025 में ह्यून्दे की कुल बिक्री में क्रेटा की बिक्री का हिस्सा 70.9 प्रतिशत रहा. इसके अलावा, जनवरी से अप्रैल 2025 तक क्रेटा भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही, जिसकी कुल बिक्री 69,914 यूनिट रही.

2024 Hyundai Creta 49

ह्यून्दे ने अप्रैल 2025 में क्रेटा और क्रेटा ईवी की 17,016 यूनिट्स बेचीं


इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, "भारतीय बाजार में ह्यून्दे क्रेटा का निरंतर प्रभुत्व भारतीय ग्राहकों द्वारा ब्रांड में रखे गए विश्वास और प्यार का प्रतिबिंब है. लगातार दो महीनों तक सभी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार और 2025 के पहले चार महीनों के लिए उद्योग में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी होना HMIL में हम सभी के लिए गर्व की बात है. इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के जुड़ने से क्रेटा ब्रांड और मजबूत हुआ है और अब यह न केवल एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी है, बल्कि भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा में भी एक प्रमुख प्रवर्तक है."

 

यह भी पढ़ें: ह्यून्दे इंडिया ने 1996 से अब तक 90 लाख कारों की घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार किया

 

अप्रैल 2025 में ह्यून्दे ने 60,774 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल चार प्रतिशत की कमी दर्शाती है. घरेलू बिक्री में 44,374 यूनिट शामिल हैं, जबकि 16,400 यूनिट निर्यात की गईं. हालांकि, कंपनी ने निर्यात में साल-दर-साल 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 13,500 यूनिट से अधिक है.

 

ह्यून्दे ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से 90 लाख यूनिट की बिक्री हासिल की है. कंपनी ने 1996 में तमिलनाडु के चेन्नई के पास इरुंगट्टुकोट्टई में अपना पहला प्रोडक्शन प्लांट लगाने के बाद भारतीय बाजार में प्रवेश किया. 1998 में सैंट्रो हैचबैक के लॉन्च के साथ निर्माण शुरू हुआ, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जाने वाली ह्यून्दे की पहली कार बन गई.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल