ह्यून्दे क्रेटा ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, नए लोगो के साथ कैबिन की मिली झलक
हाइलाइट्स
- कार को भारत में पहले भी परिक्षण के दौरान देखा गया है
- क्रेटा ईवी को कंपनी का खास ईवी लोगो मिलेगा
- क्रेटा ईवी को लगभग 500 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है
ह्यून्दे लगातार जल्द आने वाली क्रेटा ईवी का परीक्षण कर रही है. हमने दक्षिण कोरिया में कार का परीक्षण देखा है, और इसे हाल ही में भारत में भी टैस्टिंग करते हुए देखा गया है. नई जासूसी तस्वीरें ह्यून्दे क्रेटा ईवी के कैबिन की एक झलक देती हैं. बाहर से ईवी की क्रेटा पेट्रोल जैसी ही दिखने की उम्मीद है जबकि चार्जिंग फ्लैप को एसयूवी के चहरे पर दिए की संभावना है.
कार की अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है.
तस्वीरों में पेट्रोल मॉडल की तुलना में अलग स्टीयरिंग व्हील अलग दिख रही है और इसमें नया ह्यून्दे भी लगा है, जो वैश्विक स्तर पर कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों में देखा जाता है. इसके अलावा कार में स्टीयरिंग कॉलम पर एक ड्राइव मोड बटन लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद से ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग 1 लाख के पार पहुंची
ह्यून्दे क्रेटा ईवी में एमजी जेडएस ईवी के बराबर बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज मिल सकती है. कार की अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है.