carandbike logo

जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकी ह्यून्दे क्रेटा, 2025 में तीसरी बार बनी बेस्टसेलर

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta Tops Sales Charts In June, Becomes Bestseller For Third Time In 2025
क्रेटा 2025 की पहली छमाही में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 2, 2025

हाइलाइट्स

  • ह्यून्दे ने जून 2025 में क्रेटा की 15,786 यूनिट बेचीं
  • मार्च और अप्रैल में भी एसयूवी बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रही
  • ह्यून्दे ने 10 सालों में क्रेटा की 12 लाख से ज़्यादा यूनिट बेची हैं

ह्यून्दे क्रेटा इस साल तीसरी बार भारत में कार बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है. कोरियाई कार निर्माता ने जून में इस एसयूवी की 15,786 यूनिट बेचीं, जिससे यह देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई. मई में चौथे स्थान पर खिसकने के बाद इसने जोरदार वापसी की, जब मारुति सुज़ुकी डिज़ायर सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार थी. इससे पहले, क्रेटा ने मार्च और अप्रैल में भी बिक्री चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. इसके अलावा, यह साल की पहली छमाही (जनवरी से जून) में भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है.

 

यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री जून 2025: महिंद्रा की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, टाटा, ह्यून्दे, मारुति की बिक्री में आई गिरावट

Creta Coast to Coast drive 6

ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “जून 2025 में सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल बनना, ठीक उसी समय जब यह देश में 10 साल पूरे करेगा, भारतीय ग्राहकों द्वारा ब्रांड को दिए गए प्यार और भरोसे का प्रमाण है. वास्तव में ह्यून्दे क्रेटा 2015 में लॉन्च होने के बाद से हर साल देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी रही है.”

Hyundai Creta Electric image 1

2015 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से, ह्यून्दे ने दो पीढ़ियों में बाजार में क्रेटा की 12 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं. तब से यह कई योग्य प्रतियोगियों के साथ एक कठिन सेगमेंट पर हावी रही है. एसयूवी का एक अपडेटेड मॉडल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था जबकि ब्रांड ने इस साल जनवरी में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया था.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

ह्युंडई क्रेटा पर अधिक शोध

लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल