carandbike logo

ह्यूंदैई i30 प्रिमियम हैचबैक भारत में टेस्टिंग के वक्त स्पॉट, जानें अनुमानित कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai i30 Spied Testing Again In India
फिलहाल कंपनी ने कार के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ह्यूंदैई भारत में जल्द नई i30 हैचबैक लॉन्च करने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2020

हाइलाइट्स

    भारत में नई जनरेशन क्रेटा और वर्ना फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद ह्यूंदैई देश की सड़कों पर नई प्रिमियम हैचबैक की टेस्टिंग कर रही है जिसे कई बार पहले भी स्पॉट किया जा चुका है. इस नई हैचबैक की फोटोज़ का एक और सेट ऑनलाइन सामने आया है जिसमें ये सामने आया है कि इस बार कार की टेस्टिंग ARAI या ऑटोमोटिव रीसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई है. पिछले स्पाय शॉट्स में ये माना जा रहा था कि कार की टेस्टिंग इसका सब-सिस्टम या इंजन की जांच के लिए की गई थी, कार को जल्द भारत में ह्यूंदैई के पोर्टफोलियो में जोड़ जा सकता है. ARAI की टेस्टिंग से इशारा मिलता है कि फिलहाल इस कार को आगे की टेस्टिंग की जा रही है. फिलहाल कंपनी ने कार के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ह्यूंदैई भारत में जल्द बिल्कुल नई i30 हैचबैक लॉन्च करने वाली है.

    95g6cbigARAI की टेस्टिंग से इशारा मिलता है कि फिलहाल इस कार को आगे की टेस्टिंग की जा रही है

    ह्यूंदैई इंडिया फिलहाल भारत में 2020 ह्यूंदैई i20 हैचबैक लॉन्च करने पर ध्यान लगा रही है जिससे कुछ समय पहले ही पर्दा हटाया गया है. आगामी ह्यूंदैई i30 के जिस प्रोटोटाइप की ARAI ने टेस्टिंग की है उसपर 1.6D बैज लगा है जिससे ये साबित होता है कि कार में चार-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है. ये आयल बर्नर इंजन 114 bhp पावर और 134 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी इस नई हैचबैक के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक तौर पर 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन उपलब्ध करा सकती है. यूरोपीय बाज़ार में इस हैचबैक को 1.4-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में बेचा जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई की ग्रैंड i10 नियोस डीजल BS6 लॉन्च करने की तैयारी

    ह्यूंदैई अगर नई i30 हैचबैक को भारत में लॉन्च करती है तो प्रिमियम हैचबैक सैगमेंट में आने वाली इस कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपए होने का अनुमान है. हालांकि भारत में इसी बजट में ह्यूंदैई क्रेटा भी बेची जा रही है. भारतीय ग्राहकों की दिलचस्पी की बात करें तो उनका ज़्यादा इंट्रस्ट एसयूवी और क्रॉसओवर जैसे वाहनों में होता है, ऐसे में कंपनी का ह्यूंदैई i30 भारत में लॉन्च ग्राहकों की ज़्यादा दिलचस्पी हासिल नहीं कर सकेगा, भले ही इसे कितने भी फीचर्स के साथ लॉन्च क्यों ना किया जाए.

    इमेज सोर्स : रशलेन

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल