carandbike logo

बिल्कुल नई ह्यूंदैई वेन्यू का उत्पादन भारत में हुआ शुरू, 21 मई को लॉन्च होगी SUV

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Venue Production Begins In India First Car Rolls Out At Chennai Plant
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी ने असेंबली लाइन से अपने चेन्नई प्लांट की तरफ भेज दिया है. जानें कितनी दमदार और किन फीचर्स से लैस है ह्यूंदैई वेन्यू?

हाइलाइट्स

    ह्यूंदैई वेन्यू का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया गया है और लंबे समय से चर्चा में बनी हुई इस सबकॉम्पैक्ट SUV को देश में इसी महीने के अखिर में लॉन्च किया जाएगा. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने असेंबली लाइन से अपने चेन्नई प्लांट की तरफ भेज दिया है. बिल्कुल नई ह्यूंदैई वेन्यू को 21 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा. असेंबली लाइन ने ह्यूंदैई ने जो पहली वेन्यू रोल आउट की है वह लावा ऑरेंज कलर में आती है. ह्यूंदैई वेन्यू स्टाइल और डिज़ाइन कंपनी की महंगी कार सांता फे से काफी मिलता है. ह्यूंदैई वेन्यू में बड़े आकार की कास्कैडिंग ग्रिल लगाई है जो क्रोम वर्क के साथ आती है. इसके अलावा कार में स्प्लिट हैडलैंप्स के साथ प्रोजैक्टर लैंस कार के टॉप वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. दमदार लुक के लिए कार में आकर्षक व्हील आर्क्स के साथ पिछले हिस्से में स्पोर्टी एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो इसे आकर्षक लुक देती है.

    00tk2ic8

    ह्यूंदैई वेन्यू स्टाइल और डिज़ाइन कंपनी की महंगी कार सांता फे से काफी मिलता है

    ह्यूंदैई इंडिया ने बिल्कुल नई वेन्यू को आकार में थोड़ा बड़ रखा है और इसका लगभग 69% एडवांस हाई स्ट्रैंथ स्टील और हाई स्ट्रैंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा वेन्यू में सैगमेंट के पहले कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एचडी डिस्प्ले स्क्रीन, ईको कोटिंग, अर्कामिस साउंड, व्हील एयर कर्टन्स शामिल हैं. ह्यूंदैई ने नई वेन्यू में बेहतर और एडवांस फीचर्स के लिए फोडाफोन-आइडिया से टाइ-अप किया है जिसमें ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, पैनिक नोटिफिकेशन, एसओएस/इमरजेंसी असिस्टेंस, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग के साथ इमोबलाइज़ेशन जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं. बता दें कि ह्यूंदैई इंडिया ने डीलरशिप लेवल पर वेन्यू के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.

    ma6vtpfo

    SUV में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है

    2019 ह्यूंदैई वेन्यू के केबिन में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस रिकोगनिशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे हाईटैक फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ वेन्यू में इलैक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कॉर्नरिंग लैंप्स और कूल्ड ग्लवबॉक्स भी दिया गया है. SUV में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. कार का केबिन पूरी तरह ब्लैक है, वहीं कार का वैश्विक मॉडल डुअल टोन इंटीरियर के साथ आ सकता है. कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, गियरशिफ्ट नॉब और एयरकॉन वेंट्स को सिल्वर फिनिश दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई ह्यूंदैई वेन्यू का बेस वेरिएंट हुआ स्पॉट, जानें कौन से फीचर्स नहीं मिलेंगे

    नई वेन्यू में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिसमें सबसे पहले 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 118 bhp पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को कंपनी ने बिल्कुल नए 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है जो ह्यूंदैई इंडिया ने पहली बार उपलब्ध कराया है. इसके अलावा कार में 1.2-लीटर नेचुरली इंस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 bhp पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. अंत में 1.4-लीटर डीजल इंजन आता है जो 89 bhp पावर और 220 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल