लॉगिन

2022 MG ZS EV में मिलेगा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

2022 MG ZS EV में एक नया 10.1-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया देश में 2022 MG ZS EV के लॉन्च के लिए कमर कस रही है, और आज कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के कुछ और फीचर्स का खुलासा किया है. हाल ही में कंपनी ने 2022 ZS EV की कुछ तस्वीरों को साझा किया था जिसमें कार के बाहरी हिस्से और पिछली सीट को खुलासा किया गया था और अब SAIC के स्वामित्व वाली कार निर्माता ने खुलासा किया कि आगामी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को एक नया 10.1-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा, जबकि अभी इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा 2022 ZS EV का इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को भी सपोर्ट करता है, जो हाल ही में मिलने वाली ZS EV नहीं आते है और यह फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर होगा.

    यह भी पढ़ें : 2022 एमजी ZS EV के लॉन्च से पहले सामने आई बदलावों की सूची

    hlg8ak8o2022 MG ZS EV में 10.1-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा, जबकि अभी इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

    2022 MG ZS EV में अब एक ढकी हुई ग्रिल मिलेगी. चार्जिंग पोर्ट को इस बार MG लोगो के बजाय साइड में दिया गया है. नई LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ अगले बंपर को भी बदला गया है और दोनों सिरों पर चौड़े सेंट्रल एयरडैम और खड़े इंटेक के साथ इसे एक पैनी डिजाइन मिलती है. 17 इंच के अलॉय व्हील को फिर से डिजाइन करने के अलावा  प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. पीछे की तरफ ZS EV में नए एलईडी टेललैंप और साथ ही एक नया बंपर मिलता है.

    dopi8qd82022 एमजी जेडएस ईवी के केबिन में भी नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा

    इंटीरियर की बात करे तो, नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा, 2022 MG ZS EV में MG एस्टर के समान इंटीरियर मिलता है. इसमें एक बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके अतिरिक्त, पीछे की सीटों में अलग-अलग कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, तीनों सीटों के लिए सेंटर हेडरेस्ट और एसी वेंट भी मिलेगा. पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, वाइपर के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप, कनेक्टेड कार फीचर्स, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स को पूछने मॉडल के समान रखा गया है. 2022 ZS EV में फ्रंट कैमरे के साथ 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा. साथ ही, उम्मीद है कि MG मोटर अपने नई 2022 EV के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) पेश करेगी.

    s54q4qqsसबसे खास बात यह है कि माना जा रहा है नई जेडएस ईवी की ड्राइविंग रेंज पहले से बेहतर होगी

    2022 MG ZS EV 44.5kWh बैटरी पैक को बरकरार रखेगा जो 141 बीएचपी और 353 एनएम का पीक टॉर्क बनता है. कार एक बार फुल चार्ज होने पर 419 किमी रेंज देती है. यूके-स्पेक में MG ZS EV को बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया गया था. 2020 के बाद से, कंपनी ने देश में इलेक्ट्रिक एसयूवी की 4,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है, इस सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 27 प्रतिशत है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें