carandbike logo

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने खरीदी बिल्कुल नई रेंज रोवर लग्ज़री एसयूवी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Indian Cricketer Mohammad Siraj Buys Brand New Range Rover Luxury SUV
सिराज ने जो रेंज रोवर खरीदा है उसकी कीमत ₹2.36 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. खिलाड़ी ने बिल्कुल नए वाहन की डिलेवरी लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2024

हाइलाइट्स

  • क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने नई रेंज रोवर खरीदी
  • सिराज ने अपनी रेंज रोवर को 'सेंटोरिनी ब्लैक' रंग में खरीदा है
  • सिराज ने जो रेंज रोवर खरीदा है उसकी कीमत ₹2.36 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

भारतीय क्रिकेट टीम की पेस बैटरी का हिस्सा गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्ज़री कार की तस्वीरें साझा कीं हैं. तस्वीरों में, वह अपनी नई रेंज रोवर की डिलेवरी लेते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान सिराज के साथ उनका परिवार भी फोटो में देखा जा सकता है. गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज हाल ही में टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, जिसने वेस्टइंडीज़ में हुए विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुक़ाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

मोहम्मद सिराज ने अपनी रेंज रोवर को 'सेंटोरिनी ब्लैक' रंग में खरीदा है. लैंड रोवर की रेंज रोवर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हील बेस) वैरिएंट है और एक 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ HSE एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हील बेस) वैरिएंट शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: रेंज रोवर LWB और रेंज रोवर स्पोर्ट अब भारत में होंगी असेंबल, कीमत में हुई कटौती

 

रेंज रोवर एक एक लग्जरी एसयूवी है, जिसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. एसयूवी में 13.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट डोर क्लोज, कीलेस एंट्री, क्लियरसाइट कैबिन रियर-व्यू मिरर, एक होम प्लग सॉकेट और एक पावर्ड जेस्चर टेलगेट मिलता है. यह एसयूवी AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें कई टैरेन मोड हैं जो पहियों और अन्य सेंसर से मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंशन, थ्रॉटल रिस्पॉन्स और अंतर को एडजेस्ट करते हैं.

Range Rover

इसके अलावा एसयूवी में 24-वे हीटेड और कूल सीट्स, हॉट स्टोन मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, एक्जीक्यूटिव क्लास आरामदायक रियर सीटें और एक मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिकल टोइंग प्रीपेशन, एडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल,लो ट्रैक्शन लॉन्च और इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन दिया गया है.

 

इंजन और ताकत की बात करें तो रेंज रोवर डीजल मोटर के साथ 346 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम टॉर्क बनाती है, जबकि पेट्रोल के साथ यह आंकड़ा 393 बीएचपी की ताकत और 550 एनएम टॉर्क बनाता है. दावा किया गया है कि डीजल इंजन 6.3 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेता है लेकिन लैंड रोवर का पेट्रोल इंजन 5.9 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. एसयूवी 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंड रोवर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल