कावासाकी निन्जा 400 को मिली लिमिटेड एडिशन कलर स्कीम, कीमत Rs. 4.99 लाख
हाइलाइट्स
इंडिया कावासाकी मोटर ने 2020 मॉडल के लिए निन्जा 400 को दो नए कलर्स में पेश किया है, इनमें मैटेलिक स्पार्क ब्लैक और लाइम ग्रीन शामिल हैं. कावासाकी इन दोनों कलर्स में सिर्फ 10-10 यूनिट बाइक का ही उत्पादन करेगी और भारत में इनकी एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस बाइक को और भी ज़्यादा आकर्षक स्टाइल और अपडेटेड इंजन के साथ बाज़ार में उतारा है. इंजन की बात करें तो कावासाकी ने नई निन्जा 400 में बिल्कुल नया 399cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है. यह इंजन 10000 rpm पर 44.4 bhp पावर और 8000 rpm पर 38 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कावासाकी ने नई निन्जा में लगे इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
भारत में एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है
इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने पहले बताया था कि, “प्रारंभिक दौर के राइडर्स के लिए निन्जा 300 बनाई गई है और अनुभवी राइडर्स के लिए निन्जा 650 का उत्पादन किया गया है. यह बाइक 300cc से 650cc के बीच की रेन्ज की बाइक खरीदना चाहते हैं.” कावासाकी ने मेंटल निन्जा H2 की तर्ज़ पर निन्जा 400 में भी ट्रेलिस फ्रेम लगाई है. कम वज़न वाले इस चेसिस के साथ बेहतर राइडिंग के लिए ऐडवांस डायनामिक पर काफी काम किया गया है. मेंटल निन्जा H2 जैसे इस बाइक में भी स्विंगआर्म माउंटेड प्लेट दी गई है.
ये भी पढ़ें : 2020 कावासाकी निन्जा ZX-10R नए कलर में लॉन्च, कीमत ₹ 13.99 लाख
बाइक की स्टाइलिंग कंपनी की ही H2 से लिया गया है, वहीं बाइक का पिछला हिस्सा 2016 मॉडल निन्जा ZX-10R जैसा दिखाई दे रहा है... खासतौर पर बाइक का टेललैंप. बाइक में लगा इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर निन्जा 650 वाला ही है और बाइक का भार 173 किग्रा है जो इसकी कम दमदार बाइक निन्जा 300 से सिर्फ 9 किग्री ज़्यादा है. कावासाकी शुरुआती दौर में इस बाइक को सीमित संख्या में बेचेगी जो कंपनी के पुणे स्थित चाकन प्लांट में असेंबल की जाएगी. निन्जा 400 के अगले हिस्से में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में यूनिटार्क मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है.