कावासाकी ने चुनिंदा बाइक्स पर दिया Rs. 4 लाख तक बंपर डिस्काउंट, कतर जानें का भी मौका
सभी बाइक्स पूरी तरह आयात की गई हैं और दाम घटाने का फैसला कस्टम ड्यूटी में 25% की कमी आने के बाद लिया है. टैप कर जानें कैसे मिलेगा कतर जानें का मौका?
हाइलाइट्स
- निन्जा ZX-10RR पर दिया सबसे बड़ा 4 लाख रुपए का डिस्काउंट
- कावासाकी निन्जा 300 की कीमत में 41,000 रुपए की कटौती की है
- खुशनसीब ग्राहकों को WSB चैंपियनशिप देखने कतर जाने को मिलेगा
भारत में महंगी बाइक्स की कीमतों में कटौती का दौर जारी है और बड़ी दुपहिया कंपनियों के बाद अब कावासाकी ने भी अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स की कीमत में कमी करने का फैसला लिया है. ये सभी बाइक्स पूरी तरह भारत में आयात की गई हैं और कंपनी ने यह फैसला कस्टम ड्यूटी में 25% की कमी आने के बाद लिया है. सिर्फ कस्टम ड्यूटी घटाई जाना ही इस बंपर कटौती का कारण नहीं है, कंपनी ने लगातार चौथा वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप जीतने के करीब है जिसका जश्न कंपनी मना रही है. अब कावासाकी इस फाइनल राउंड को भी जीतेगी इसका कयास लगाया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स पर 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया है. ये बाइक्स निन्जा 300, निन्जा 650 और निन्जा ZX-10R हैं.
कावासाकी निन्जा 300 की कीमत में 41,000 रुपए की कटौती की है
कावासाकी निन्जा 300 से शुरु करें तो कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक पर कैश डिस्काउंट के रूप में 41,000 रुपए की छूट दी है. इसके साथ ही आपको असली कावासाकी जैकेट दिया जाएगा जिसकी कीमत 25,000 रुपए है. दिल्ली में निन्जा 300 की एक्सशोरूम कीमत 3.19 लाख रुपए है और मुंबई की डीलरशिप बाइक पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. निन्जा 650 पर मुंबई के डीलर्स ने 11,000 रुपए का डिस्काउंट दिया है. इसके साथ ही कावासाकी Z1000 और Z1000R पर कंपनी ने 3 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट दिया है. निन्जा ZX-10R और ZX-10RR पर 2.5 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मुहैया कराया गया है. बता दें कि डीलरशिप के हिसाब से डिस्काउंट में भी कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : होंडा ने इस बाइक की कीमत में की ₹ 2.5 लाख तक की बंपर कटौती, जानें नई कीमत
खुशनसीब ग्राहकों को WSB चैंपियनशिप देखने कतर जाने को मिलेगा
कावासाकी 5 किस्मत वाले ग्राहकों को चुनेगी और उन्हें कतर में वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप का फाइनल देखने का मौका मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को कावासाकी फैक्ट्री रेसिंग टीम को उत्साहित करने के लिए एक स्लोगन लिखना होगा और कंपनी 5 लकी विजेताओं को कतर लेकर जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने निन्जा ZX-10R और ZX-10RR के ग्राहकों एक और विकल्प दिया है जिसमें ये ग्राहक बाइक पर मिलने वाले डिस्काउंट को छोड़ सकते हैं, इसके बदले उन्हें बिना किसी प्रतिस्पर्धा के कतर ले जाया जाएगा. यह ऑफर सिर्फ फिलहाल मौजूद स्टॉक तक ही सीमित है.
कावासाकी निन्जा 300 से शुरु करें तो कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक पर कैश डिस्काउंट के रूप में 41,000 रुपए की छूट दी है. इसके साथ ही आपको असली कावासाकी जैकेट दिया जाएगा जिसकी कीमत 25,000 रुपए है. दिल्ली में निन्जा 300 की एक्सशोरूम कीमत 3.19 लाख रुपए है और मुंबई की डीलरशिप बाइक पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. निन्जा 650 पर मुंबई के डीलर्स ने 11,000 रुपए का डिस्काउंट दिया है. इसके साथ ही कावासाकी Z1000 और Z1000R पर कंपनी ने 3 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट दिया है. निन्जा ZX-10R और ZX-10RR पर 2.5 लाख रुपए से 4 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मुहैया कराया गया है. बता दें कि डीलरशिप के हिसाब से डिस्काउंट में भी कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : होंडा ने इस बाइक की कीमत में की ₹ 2.5 लाख तक की बंपर कटौती, जानें नई कीमत
कावासाकी 5 किस्मत वाले ग्राहकों को चुनेगी और उन्हें कतर में वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप का फाइनल देखने का मौका मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को कावासाकी फैक्ट्री रेसिंग टीम को उत्साहित करने के लिए एक स्लोगन लिखना होगा और कंपनी 5 लकी विजेताओं को कतर लेकर जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने निन्जा ZX-10R और ZX-10RR के ग्राहकों एक और विकल्प दिया है जिसमें ये ग्राहक बाइक पर मिलने वाले डिस्काउंट को छोड़ सकते हैं, इसके बदले उन्हें बिना किसी प्रतिस्पर्धा के कतर ले जाया जाएगा. यह ऑफर सिर्फ फिलहाल मौजूद स्टॉक तक ही सीमित है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.