कावासाकी W175 बाइक टेस्टिंग के वक्त भारत में दिखी, जानें अनुमानित कीमत
हाइलाइट्स
कावासाकी W175 मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी है. कावासाकी की नई W सीरीज़ मोटरसाइकिल को पुणे के पास टेस्टिंग के समय देखा गया है, और जब ये बाइक लॉन्च हो जाएगी तो भारतीय बाज़ार में जापानी दो-पहिया निर्माता की सबसे छोटे आकार की बाइक होगी. कंपनी हमारे देश में पहले से कावासाकी W800 बेच रही है और नई मोटरसाइकिल W 175 के साथ 200 सीसी से कम दमदार सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी. फिलहाल भारतीय बाज़ार में इस आगामी मोटरसाइकिल का कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है.
कावासाकी भारतीय बाज़ार के लिए ला रही नई W175 को पहले से थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में बेच रही है और इस मोटरसाइकिल के साथ 177 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, एसओएचसी इंजन दिया गया है. हमारा मानना है कि भारत में भी नई बाइक को इसी इंजन के साथ पेश किया जाएगा. 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 13 बीएचपी पावर और 13.2 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. नई कावासाकी W175 का उत्पादन भारत में किया जाएगा जिससे बाइक की कीमत को मुकाबले के हिसाब से आकर्षक रखा जा सके, हमारा मानना है कि कंपनी इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब रु 1.3 लाख से रु 1.4 लाख रखेगी.
ये भी पढ़ें : केटीएम 250 एडवेंचर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 2.48 लाख
दिखने में कावासाकी W175 को रेट्रो डिज़ाइन दी गई है जो W800 से मिलती है. बाइक के साथ गोल आकार का हैडलैंप, ऐनेलॉग स्पीडोमीटर के साथ एलईडी टेललाइट, टियर-ड्रॉप आकार का टैंक और सिंगल पीस सीट दी गई है. W175 के साथ ग्रैब रेल, क्लासिक टेललाइट के साथ दोनों ओर गोल इंडिकेटर्स और साड़ी गार्ड दिया गया है. मोटरसाइकिल के साथ स्पोक व्हील और डिस्क ब्रेक्स के अलावा सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबजज़ॉर्वर्स दिए गए हैं.
सोर्सः फास्ट बाइक इंडिया