GST 2.0 के कारण कावासाकी वर्सेस 1100 की कीमत में बढ़ी

जीएसटी 2.0 के कारण इनलाइन-4 लीटर-क्लास टूरिंग मोटरसाइकिल अब रु.89,000 महंगी हो गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कीमत रु.12.90 लाख से बढ़कर रु.13.79 लाख हो गई है
  • वर्सेस 1100 बाज़ार में उपलब्ध एकमात्र इनलाइन-4 रोड-बायस्ड एडवेंचर बाइक है
  • यह केवल एक रंग विकल्प में उपलब्ध है

कावासाकी इंडिया ने नए GST 2.0 ढांचे के लागू होने के बाद अपनी लीटर-क्लास एडवेंचर टूरर वर्सेस 1100 की कीमत बढ़ा दी है. अब इस मोटरसाइकिल की कीमत रु.13.79 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो इसकी पिछली कीमत रु.12.90 लाख (एक्स-शोरूम) से रु.89,000 ज़्यादा है.

 

यह भी पढ़ें: कावासाकी निंजा ZX-10R और निंजा 1100SX और वर्सेस मॉडल पर मिल रही रु.1.50 लाख तक की छूट

 

वर्सेस 1100 भारत की एकमात्र इनलाइन-फोर, रोड-बायस्ड एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जिसे लंबी दूरी की यात्रा पर केंद्रित राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक ही वेरिएंट और एक मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे रंग विकल्प में उपलब्ध है.

Kawasaki Versys 1100 price hike carandbike edited 2

ट्विन-ट्यूब एल्युमीनियम फ्रेम पर निर्मित, इस मोटरसाइकिल में 1,043 सीसी इनलाइन-फोर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो लगभग 120 बीएचपी और 102 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है. वर्सेस 1100 के दोनों सिरों पर शोवा सस्पेंशन, रेडियल कैलिपर्स के साथ डुअल फ्रंट डिस्क और दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिये लगे हैं. इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स की बात करें तो, इस मोटरसाइकिल में कई राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, IMU और डुअल-चैनल ABS जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा, इस मोटरसाइकिल में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें