लॉगिन

कीवे SR125 मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.19 लाख

SR125 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार के लिए कीवे की एंट्री लेवल पेशकश है और इसमें रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कीवे ने भारत में एक और मोटरसाइकिल SR125 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत, रु. 1.19 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है. SR125 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में आती है और इसमें रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन है. SR125 पिछले 5 महीनों में भारतीय बाजार के लिए ब्रांड का सातवां लॉन्च है और निर्माता की रेंज का नया एंट्री लेवल मॉडल है.

    यह भी पढ़ें: कीवे K300 N, K300 R भारत में लॉन्च हुईं, कीमतें ₹ 2.65 लाख से शुरू

    डिज़ाइन की बात करें तो SR125 अपने वायर-स्पोक व्हील्स, ड्यूल-पर्पज टायर्स, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंपलिस्टिक राउंड लाइट क्लस्टर्स के साथ रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन के साथ आती है. सिंगल पीस रिब्ड सीट, फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क पर गैटर और ट्विन- शॉक रियर सस्पेंशन रेट्रो इंस्पायर्ड डिज़ाइन में दिये गए हैं. कीवे SR125 को कंपनी ने तीन रंगों- ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक में पेश किया है.

    Keeway

    मोटरसाइकिल को पॉवर देना 125cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 9,000 आरपीएम पर 9.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 8.2 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है. यूनिट को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ब्रेकिंग पावर मानक फिट डिस्क ब्रेक के माध्यम से आती है जिसमें 300 मिमी इकाई आगे और पीछे 240 मिमी इकाई होती है. मोटरसाइकिल में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम है.कीवे का कहना है कि SR125 का वजन मात्र 120 किलोग्राम है और इसमें 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

    यह भी पढ़ें: कीवे V302C बॉबर मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 3.89 लाख से शुरू

    कीवे का कहना है कि अक्टूबर के अंत से पहले डिलेवरी के साथ बुकिंग चालू है. बुकिंग राशि रु.1,000 निर्धारित की गई है. मूल्य निर्धारण के संदर्भ में, SR125 वर्तमान में बाजार में 125cc मोटरसाइकिलों के ज्यादातर मॉडलों से महंगी है, केवल 125 ड्यूक ही इससे अधिक महंगी है. इसी तरह कीमत वाले विकल्पों में टीवीएस अपाचे RTR 160 2V और होंडा X-Blade - दोनों 160cc मोटरसाइकिल शामिल हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 13, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें