KTM 250 ड्यूक एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.94 लाख
हाइलाइट्स
KTM इंडिया ने भारत में अपडेटेड 250 ड्यूक लॉन्च कर दी है जिसे एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उलब्ध कराया गया है. इस बाइक के साथ कंपनी ने अपनी और भी बाइक्स को इस सेफ्टी फीचर से लैस किया है जिसमें KTM 200 ड्यूक, 125 ड्यूक और हालिया लॉन्च हुई 250 ड्यूक शामिल हैं. KTM 250 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए रखी गई है और बिना ABS वाले मॉडल से तुलना की जाए जो यह 14,000 रुपए तक महंगी हुई है. बता दें कि भारत में जल्द लागू किए जाने वाले सुरक्षा नियमों के हिसाब से 1 अप्रैल 2019 से 125cc और उससे अधिक क्षमता वाले वाहनों के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाना अनिवार्य कर दिया जाएगा.
सेफ्टी फीचर्स से अलग कंपनी ने बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है
KTM इंडिया ने नई 250 ड्यूक में डुअल-चैनल ABS दिया है जो KTM 390 ड्यूक में दिया गया है, इसके साथ ही बाइक में सुपरमोटो मोड दिया गया है जिससे पिछले पहिए के लिए ABS को बंद किया जा सकता है. सेफ्टी फीचर्स से अलग कंपनी ने बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, गौरतलब है कि पहली बार KTM ड्यूक 250 को 2017 में देश में लॉन्च किया गया था. बाइक में समान 250cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30 bhp पावर और 24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और यह ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर स्लिपर-क्लच से लैस है.
ये भी पढ़ें : TVS अपाचे RTR 160 4V ABS के साथ लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत ₹ 98,644
KTM 250 ड्यूक ABS के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले मॉडल में TFT डिस्प्ले की जगह भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली ड्यूक 250 में LCD स्क्रीन दिया गया है. KTM 250 ड्यूक ABS के कई सारे पुर्ज़े इसके दमदार वर्ज़न 390 ड्यूक से लिए गए हैं जिनमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. दोनों ही व्हील्स में KTM ने डिस्क ब्रेक्स मुहैया कराए हैं और भारत में इसका मुकाबला करने के लिए होंडा CB 300R और यामाहा FZ-25 से होने वाला है.