लॉगिन

LML ने भारत में अपनी डीलरशिप खोलना शुरू किया

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता इस साल के अंत में भारत में अपना पहला मॉडल LML Star लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 27, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपने पहले मॉडल के लॉन्च से पहले, एलएमएल ने देश भर में अपने डीलर नेटवर्क को विकसित करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने नेटवर्क विस्तार के पहले चरण में 50 डीलर भागीदारों पर हस्ताक्षर किए हैं और वित्त वर्ष 2024 (मार्च 2024) के अंत तक इस संख्या को 100 से अधिक करने की योजना है.

     

    एलएमएल के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ईवी उद्योग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है और निश्चित रूप से भविष्य में भी तेजी जारी रहेगी. इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक ऐसी पारिस्थितिक रूप से अनुकूल पसंद है जो जलवायु परिवर्तन को रोकता है और एलएमएल में हम सही डीलरों को शामिल करके ईवी क्रांति की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रेरित हैं, जो भारत में ईवी को मुख्यधारा बनाने की भविष्यवादी दृष्टि रखते हैं.

    LML Star LEAD 2 2022 11 01 T07 54 58 974 Z

    स्टार इस साल के अंत में लॉन्च होने पर भारत के लिए एलएमएल का पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा।

     

    LML का कहना है कि इसकी डीलरशिप्स. डीलर के स्वामित्व पर संचालित होंगी, जिससे डीलर पार्टनर डीलरशिप के मालिक और ऑपरेटर बनेंगे. एलएमएल का कहना है कि वह प्रत्येक डीलर पार्टनर को ऑन-ग्राउंड गतिविधियों में सहायता करने के साथ-साथ मार्केटिंग पहलों को सुविधाजनक बनाने के लिए समर्पित सलाहकार भी नियुक्त कर रहा है.

    एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारतीय दोपहिया बाजार में प्रवेश करेगी, जिसे उसने पिछले साल देश में पेश किया था. इसे 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाना है, इसके अलावा ई-स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 में भी जनता के लिए प्रदर्शित किया गया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें